समस्याओं को लेकर बीईओ ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना
खंड शिक्षा अधिकारियों ने लगाया आरोप, कहा नहीं दिया कोई संसाधन -काल्पनिक प्रबंधन पर आक्रोश, सीएम को भेजा पत्र संवादसूत्र, बाराबंकी : खंड शिक्षा अधिकारियों ने सिस्टम के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर शासनादेश की प्रतियां जलाई है। बीईओ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों काल्पनिक प्रबंधन को उजागर किया है। गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी...
बाराबंकी : खंड शिक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर शासनादेश की प्रतियां जलाईं। डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त कमियों और भ्रष्टाचार की शिकायत की।
बीईओ का आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग में उच्चाधिकारियों की कुप्रबंधन व काल्पनिक प्रबंधन की नीति की वजह से अनवरत गिरावट आ रही है। अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की छवि पूरे शिक्षा विभाग व समाज की नजर में गिराने की साजिश चल रही है। बीईओ ने सवाल उठाए हैं कि बच्चों की पाठ्य पुस्तकों, यूनीफार्म, स्वेटर आदि की धनराशि देर से आती है तो जिम्मेदारी किसकी तय होनी चाहिए। उनका कहना था कि हर गलत कार्य के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को दोषी मान लिया जाता है, यह गलत है। उन्होंने शिक्षण गुणवत्ता की मॉनीट¨रग करने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाने तथा अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की।
प्रदर्शन में प्रमेंद्र कुमार शुक्ल, संजय शुक्ल, आरके द्विवेदी, आरके ¨सह, अलोक कुमार ¨सह, मनमोहन ¨सह, अजीत कुमार ¨सह, आरपी यादव, अजय गुप्ता, शालिनी गुप्ता, उमा श्रीवास्तव आदि बीईओ शामिल रहे।