चोर उखाड़ ले गए स्कूल का नल, बच्चे रह रहे प्यासे
संवादसूत्र, ¨वदेश्वरीगंज : क्षेत्र के ग्राम पंचायत सघरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय नांदा में बच्चों को पीने का पानी भी मयस्सर नहीं है। नौनिहालों को अपनी प्यास बुझाने के लिए आसपास के गांवों में भटकना पड़ता है। मध्यान्ह भोजन के समय सर्वाधिक पानी की जरूरत बच्चों को महसूस होती है। इस दौरान हाथ धोने व पीने के लिए पानी की आवश्यकता महसूस होती। दरअसल विद्यालय में जो हैंडपंप लगा था उसे चोर उखाड़ ले गए थे। शिकायत के बावजूद आज तक महकमा परिसर में दूसरा नल नहीं लगवा सका है।
प्रधानाध्यापक राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य आला अफसरों को इस बाबत पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।