जनपदीय खेल में विशाल, शीतल, संजय व आलिया चैंपियन
संतकबीर नगर : पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद में चल रही जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शैक्ष...
संतकबीर नगर : पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद में चल रही जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शैक्षिक समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 26 खेलों में सर्वाधिक 211अंक हासिल कर खलीलाबाद ब्लाक प्रथम, 152 अंक से मेहदावल द्वितीय व 133 अंक पाकर पौली ब्लाक तीसरा स्थान अर्जित किया। प्राथमिक वर्ग में खजुरिया मिश्र सांथा ब्लाक के विशाल ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ लंबी कूद में प्रथम स्थान अर्जित करके चैंपियन बने।
बालिका वर्ग में शीतल प्रावि परासीर पौली 200, 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद में प्रथम स्थान कर चैंपियन बनी। उच्च प्राथमिक में
खलीबाद के प्रावि बलुअरा के संजय 100 मीठा, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान व बालिका वर्ग में पूमावि कटाई बेलहर कला की आलिया 100, 400, 600 दौड़ में प्रथम स्थान अर्जित करके चैंपियन बनी।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बीएसए सत्येंद्र कुमार ¨सह ने चैंपियन, ब्लाक स्तर पर स्थान अर्जित करने
वाले व प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। बच्चों का उत्साह बढ़ते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल आवश्यक है। खेल से आपसी सामंजस्य स्थापित करके मिल जुल कर कार्य करने की सीख मिलती है। आप सभी ने जिले में स्थान अर्जित करके मंडल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान हासिल करें। जैसा की पूर्व यहां के बच्चों ने किया है। बीएसए ने सफलतापूर्वक समारोह संपन्न कराने में सभी के कार्य की सराहना किया।
बच्चों ने सरस्वती वंदना, अभिनंदन गीत के साथ भारत माता की झांकी व परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम से एकजुटता का संदेश दिया।
अंत में क्रीडा अधिकारी डा. नरेंद्र ¨सह ने कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों के नामों की घोषणा करने के साथ मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने वाले बच्चों के सफलता की कामना करने हुए सभी के प्रति आभार जताया। विशिष्ट अतिथि ¨वदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि जिन्हें स्थान नहीं मिला उनकी प्रतिभागिता ही विजय है। इस मौके पर जिला समन्वयक धीरेंद्र प्रताप चंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी, अशोक राय, ऋषिकेश ¨सह आदि ने संबोधित किया। संचालन जिला व्यायाम शिक्षक इंद्रेश यादव ने किया।
इस मौके पर विशिष्ट बीटीसी जिलाध्यक्ष अर¨वद चौधरी, प्राशिसं संरक्षक गंगाप्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष अम्बिका देवी, पूमावि शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक गुप्ता, मारकेंडेय राय, राजेश पांडेय, असवारूल, रामसरन यादव, अख्तर आलम, सर्वेश ¨सह, प्रेमप्रकाश दूबे, राकेश कुमार, जितेंद्र ¨सह, सुजीत श्रीवास्तव, रेनू अग्रहरि, इंदु यादव, मीरा भारती, शोभा ¨सह राठौर, विजयलक्ष्मी, अमरेश चौधरी, मनोज पांडेय, शरदेंदु प्रकाश, मेराज आलम, गींताजलि शर्मा, नीलम, चंद्र प्रकाश शर्मा, झीनक चौधरी, संजय मौर्य, गीता पुष्पजीवी, रमेश प्रसाद, अखिलेश चंद्र, विनोद यादव, साकेत राय, कन्हैयालाल, अर¨वद पांडेय, सुनील कुमार, संतोष यादव, वंदना ¨सह, वंदना, संगम उपाध्याय सहित अनेक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चें मौजूद रहे।