शिक्षिका पर मारपीट कर रजिस्टर फाड़ने का आरोप
संवाद सहयोगी, अजीतमल: बच्चों को संस्कार, नैतिकता सिखाने वालों के बीच ही हुआ विवाद थाने पहुंच...
संवाद सहयोगी, अजीतमल: बच्चों को संस्कार, नैतिकता सिखाने वालों के बीच ही हुआ विवाद थाने पहुंच गया। अध्यापकों के मध्य हुए इस विवाद से स्कूल के बच्चे सहम गए। प्रधानाध्यापक ने सहायक अध्यापक पर मारपीट करने और रजिस्टर फाड़ देने का आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों सहित पुलिस से लिखित शिकायत की है। नियामतपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में अरुणा शर्मा प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं। इसी विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर गीता राजपूत कार्यरत हैं। आरोप है कि शुक्रवार को सहायक अध्यापक गीता राजपूत विद्यालय काफी देरी से आईं और उपस्थित रजिस्टर पर सही नियत समय डालकर हस्ताक्षर कर दिए। इसी बात को लेकर प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक में कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। प्रधानाध्यापक ने सहायक अध्यापक पर मारपीट करने, उपस्थित रजिस्टर फाड़ देने सहित विद्यालय आने पर देख लिए जाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र खंड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर गुप्ता ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार-
प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में मारपीट कर रजिस्टर फाड़ देने की सूचना मोबाइल पर दी गई है। प्रार्थना पत्र भी दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - एसपी ¨सह, बीएसए
Posted By: Jagran