शौचालय की सफाई न होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कालेज में सोमवार की सुबह प्रार्थना के बाद विद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गई। छात्राओं ने आरोप लगाया कि विद्यालय में शौचालय नहीं है। पीने के पानी के साथ ही कम्प्यूटर, पंखा, बिजली सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। विद्यालय के बच्चों ने बताया कि जब केंद्र व राज्य सरकार शौचालय व साफ सफाई पर ज्यादा पैसा खर्च कर रही है, तो उनका विद्यालय कैसे शौचालय से वंचित रह गया।...
महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कालेज में सोमवार की सुबह प्रार्थना के बाद विद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गई। छात्राओं ने आरोप लगाया कि विद्यालय में शौचालय नहीं है। पीने के पानी के साथ ही कम्प्यूटर, पंखा, बिजली सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। विद्यालय के बच्चों ने बताया कि जब केंद्र व राज्य सरकार शौचालय व साफ सफाई पर ज्यादा पैसा खर्च कर रही है, तो उनका विद्यालय कैसे शौचालय से वंचित रह गया। प्रबंधक ने जान बूझकर शौचालय नहीं बनवाया। ऐसे में विद्यालय के बच्चे बाहर जाने के लिए मजबूर हैं। इस दौरान महिमा चौरसिया, हर्षिता, ¨रकी, रिया, गरिमा, नेहा, निशा, सुमन, संध्या, मेनका, निकहत, नौसिन, अंजनी, जुबैदा, मोमिना, सुषमा, किरण, जयप्रकाश, अभिषेक, अमन, मनीष, दीनदयाल, उमेश, अंकित,सुहेल, रगुनाथ सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहीं । विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश प्रताप ¨सह ने कहा कि बच्चों की मांग जायज है। विद्यालय के प्रबंधक इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं। इस पर बच्चों ने मजबूर होकर हंगामा किया।