संदिग्ध हालत में शिक्षामित्र की मौत
गौरीबाजार ब्लाक संसाधन केंद्र से सटे नाले में रविवार की देर रात संदिग्ध हालत में एक शिक्षामित्र गिरा मिला। परिजनों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शरीर पर मिले चोट के निशान देख परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस हादसे की बात कह रही है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं होने पर पुलिस ने बिसरा सुरक्षित कर लिया है...
देवरिया : गौरीबाजार ब्लाक संसाधन केंद्र से सटे नाले में रविवार की देर रात संदिग्ध हालत में एक शिक्षामित्र गिरा मिला। परिजनों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शरीर पर मिले चोट के निशान देख परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस हादसे की बात कह रही है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं होने पर पुलिस ने बिसरा सुरक्षित कर लिया है।
गौरीबाजार के पथरहट निवासी 28 वर्षीय शिक्षामित्र दिनेश्वर ¨सह पुत्र दिग्विजय ¨सह गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र था। रविवार को दिनेश्वर शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज आया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम सात बजे वह गौरीबाजार कस्बा स्थित एक एटीएम से एक हजार रुपये निकाल कर रात दस बजे घर जा रहा था। करीब एक घंटे बाद गांव के करीब ब्लाक संसाधन केंद्र के समीप दिनेश्वर ¨सह सड़क के किनारे नाले में गिरा पड़ा था, वह हेलमेट लगाए था। राहगीरों ने यूपी 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षामित्र को बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। खबर पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शिक्षामित्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि दिनेश्वर की बाइक सड़क के किनारे खड़ी थी, जबकि शरीर नाले में था। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। मृतक की शादी नहीं हुई थी। वह दो भाइयों में बड़ा था। युवक मिलनसार था। उधर पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ नहीं होने से बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। एसओ गौरीबाजार का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।