शिक्षा विभाग बच्चों की रिपोर्ट उपलब्ध कराए
मिजिल्स रूबेला जिला कोर ग्रुप की बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में हुई। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमाशंकर पांडेय ने कहा कि शिक्षा विभाग से सभी ब्लॉकों से अभी तक पूर्ण रूप से फॉर्म प्राप्त नही कराया गया है।...
महराजगंज: मिजिल्स रूबेला जिला कोर ग्रुप की बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में हुई। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमाशंकर पांडेय ने कहा कि शिक्षा विभाग से सभी ब्लॉकों से अभी तक पूर्ण रूप से फॉर्म प्राप्त नही कराया गया है। इसे शीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि इस फार्म में सभी क्लास के बच्चों की संख्या, कक्षाध्यापक का नाम, मोबाइल नंबर, नोडल अध्यापक का नाम मोबाइल नंबर, प्रधानाध्यापक का नाम मोबाइल नंबर, उनके यहां किस दिन अभिभावक अध्यापक बैठक हुई है, इन सारी सूचनाओं को अवश्य अंकित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालयों में सुबह प्रार्थना सभा के समय बच्चों को मिजिल्स रूबेला के बारे में बताया जाए, एसएमसी की बैठक कर उसमें लोगों को जागरूक किया जाय। मिजिल्स रूबेला विषय पर निबंध प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता कराई जाए। उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से पूरा प्रचार प्रसार कराया जाय कि 26 नवंबर से अभियान चलाना है। जिलापंचायत राज अधिकारी अपने स्तर से ग्रामप्रधान, ग्रामपंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी को इस अभियान के प्रति जागरूक कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रेरित करें। श्रम विभाग अपने स्तर से भट्ठा मालिकों को जागरूक करें कि अपने भट्ठे पर कार्यरत कर्मियों के बच्चों को टीकाकरण करा दें।हर ब्लॉक में बीडीओ की अध्यक्षता में प्रत्येक वृहस्पतिवार को कोर ग्रुप की बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित होकर सभी विभागों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति बना ले। इस दौरान महाप्रबंधक प्रतिरक्षण डा. वेद प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद, डा. सीमा राय, डा. महेंद्र कुमार, डिप्टी सीएमओ आइए अंसारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व जिला मीडिया प्रभारी श्रीभागवत ¨सह, जाहिद अली, एक के पांडेय, मुकेश, मुकेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।