चित्रकला प्रतियोगिता में विकास को पहला स्थान
चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती अभियान के तहत शुक्रवार को नगर के प्राथमिक विद्यालय सदर द्वितीय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 25 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा पांच के विकास ने पहला, रंजू ने दूसरा व अमनदेव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के उपरांत बच्चों को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाध्यापक साधना ¨सह ने कहा कि चित्रकला अभिव्यक्ति प्रदर्शन का माध्यम है।...
महराजगंज: चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती अभियान के तहत शुक्रवार को नगर के प्राथमिक विद्यालय सदर द्वितीय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 25 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा पांच के विकास ने पहला, रंजू ने दूसरा व अमनदेव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के उपरांत बच्चों को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाध्यापक साधना ¨सह ने कहा कि चित्रकला अभिव्यक्ति प्रदर्शन का माध्यम है। कम उम्र के बच्चों में जिज्ञासा अधिक होती है वह चित्र के माध्यम से किसी भी विषय को सुविधाजनक तरीके से जान व समझ लेते हैं। बच्चों के साथ दोस्त सरीखा व्यवहार किया जाना चाहिए। शिक्षकों व अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को उस तरह से समझाने का प्रयास करें जो उनके लिए आसान हो। चाइल्ड लाइन के समन्वयक श्याम ¨सह ने कहा कि बच्चों का उचित मार्गदर्शन कर उनके जीवन को सफल बनाया जा सकता है। कला के माध्यम से बच्चों की सोच का दायरा प्रदर्शित होता है। उन्होंने दोस्ती अभियान की महत्ता को भी बताया। इस दौरान शिक्षिका शिखा श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव व प्रियंका पटेल, संस्था के चंद्रप्रताप ¨सह, संजू वेदकर, राजेश कुमार, अंजुम आरा, सरिता चौरसिया तथा अखिलेश व सुचिता गुप्ता मौजूद रहे।