डायट में संबद्ध शिक्षक, पढ़ाई हो रही प्रभावित
संवाद सूत्र, अटसू (औरैया) : शासन द्वारा संबद्धीकरण समाप्त करने का शासनादेश जारी हो चुका ह...
संवाद सूत्र, अटसू (औरैया) : शासन द्वारा संबद्धीकरण समाप्त करने का शासनादेश जारी हो चुका है, लेकिन परिषदीय विद्यालयों के आला कमान इस शासनादेश का मखौल उड़ाते दिख रहे हैं। आलम यह है कि परिषदीय अध्यापकों के संबद्धीकरण से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है। इसी व्यवस्था का हवाला देते हुये क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रबंध समिति ने डायट में संबद्ध विद्यालय के एक अध्यापक को वहां से विद्यालय में वापस भेजे जाने के लिये उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपा है।
प्राथमिक विद्यालय प्रहलादपुर में प्रधानाध्यापक विजयलक्ष्मी हैं। दो सहायक अध्यापकों में एक सहायक अध्यापिका सोनिया 28 सितंबर 2018 से प्रसवकालीन अवकाश पर हैं। वहीं दूसरे सहायक अध्यापक शिवप्रकाश आठ सितंबर 2016 से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से संबद्ध है। ऐसे में विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक नामांकित 66 बच्चों की पढ़ाई के लिए पूरी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक पर आ जाती है। वहीं मी¨टग आदि में जाने पर बच्चों को शिक्षा देने के लिये कोई अध्यापक मौजूद नहीं होता है। विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई पर लग रहे ग्रहण के चलते विद्यालय प्रबंध समिति सहित ग्राम प्रधान ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी अजीतमल को देते हुए संबद्ध अध्यापक को विद्यालय वापस भेजे जाने की मांग की है। इस संबंध में डायट प्राचार्य देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि डायट में प्रशिक्षण देने के लिये पर्याप्त प्रवक्ता नहीं है। उन्होंने बीएसए से शिक्षकों के लिये मांग की है। उक्त शिक्षक के संबंध में उनके पास पत्र नहीं पहुंचा है। पत्र पहुंचने पर बीएसए से मिलकर निर्णय लिया जायेगा।