पुरानी पेंशन बहाली को होगा संसद तक मार्च
मालवीय अध्यापक आवास गृह पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच संगठन की बैठक हुई।...
बदायूं : मालवीय अध्यापक आवास गृह पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच संगठन की बैठक हुई। 26 नवंबर को दिल्ली में होने वाले संसद मार्च को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। जिला प्रभारी ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई को अटेवा के नेतृत्व में ईमानदारी से लड़ा जा रहा है। पेंशनविहीन साथियों को तन, मन, धन से प्रतिभाग करना होगा। पेंशन बुढ़ापे की लाठी होती है। जिसे छीनकर सरकारी कर्मचारियों को बाजार के हवाले कर दिया गया है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संसद मार्च को सफल बनाने को तहसील स्तर पर प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। जिसमें शैलेंद्र मिश्रा को बदायूं सदर का प्रभारी और दिनेश सक्सेना को सहप्रभारी बनाया गया है। दातागंज में पवन कुमार ¨सह, बिसौली में मनोज कुमार, बिल्सी में प्रवीण कुमार, सहसवान में रावेश यादव को प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अर¨वद यादव, शिव पांडेय, आशुतोष, शोएब खान को सह प्रभारी बनाया गया है। बैठक में विद्याधन त्रिपाठी, आलोक ¨सह, अनन्त चौरसिया, अमित कुमार, रिषु प्रताप, विनीत राणा, राहुल राठौर आदि उपस्थित रहे।