मऊ : बेसिक शिक्षा परिषद की राज्य स्तर पर पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा परिषद को पहचान दिलाने वाली उच्च प्राथमिक विद्यालय दढ़वल की छात्रा जूही को परिषद के सभी शिक्षकों द्वारा शुभकामनाएं
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रव्यापी *स्वच्छता ही सेवा* अभियान -2018 के अंतर्गत विद्यालयों में आयोजित माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित *पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता* का आयोजन सितंबर माह में किया गया था। राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ *पाँच प्रविष्टियों* में से एक जनपद मऊ के विकास खण्ड फतेहपुर मण्डाव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय ढढ़वल की कक्षा-8 की छात्रा कुमारी जूही का चयन किया गया।
जूही बिटिया ने मऊ जनपद के परिषदीय विद्यालय का नाम रोशन किया है। उक्त छात्रा के उत्साहवर्धन हेतु आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मऊ की जनपद इकाई द्वारा शिक्षक सदन में एक *सम्मान समारोह* आयोजित किया गया ,जिसमें कुमारी जूही, उनके पिताजी श्री सुरेश राजभर जी, उ०प्रा०वि० ढढ़वल के सहायक अध्यापिका श्रीमती मिनाक्षी सिंह जी और सहायक अध्यापक श्री रामकरन जी को स्मृति चिन्ह, शाल और कपड़ा देकर सम्मानित किया गया। उ०प्र०प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री कृष्णानंद राय जी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए, तभी शिक्षक समाज में सम्मान पायेंगे और जो शिक्षक ईमानदारी पूर्वक कार्य करेगें, संगठन उनकों सम्मानित करेगा।