खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम
महाराजगंज: एनपीआरसी स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बिरैची के प्रांगण म...
महाराजगंज: एनपीआरसी स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बिरैची के प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर एनपीआरसी मुरलीधर पटेल ने झंडारोहण कर खेल का उद्घाटन किया। खो-खो, कबड्डी और दौड़ आदि प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरैचा चैंपियन रहा। एनपीआरसी मुरलीधर पटेल ने कहा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इससे खिलाड़ियों में आपसी सद्भाव व प्रेम प्रगाढ़ होता है। प्राथमिक स्तर की खेल प्रतियोगिता के खो-खो में प्राथमिक विद्यालय भुवनी ने प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर में बिरैचा की टीम प्रथम रही। बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरैचा की अंजलि प्रथम, यूपीएस विश्वनाथपुर की नेहा द्वितीय स्थान पर रही। दौड़ में यूपीएस बिरैचा के पृथ्वीपाल और विमलेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरैचा ने बालक और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एनपीआरसी खेल प्रभारी डा. धनंजय मणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र शुक्ल, आशुतोष दुबे, भूरेलाल, प्रशांत पांडेय, महेश, अजेश शुक्ला, अतुल मिश्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।