कहीं बंद मिले विद्यालय, कहीं हो रही थी धमाचौकड़ी
महराजगंज : प्रदेश सरकार परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चाहे लाख जतन कर लें , लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता इस कार्य में बाधा बन कर सामने आ रही है । इसमें शिक्षक ही नहीं अपितु बड़ी कुर्सियों पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी भी कम दोषी नहीं है । परिषदीय विद्यालयों में कहीं शिक्षकों का जमघट है , तो कहीं एकल शिक्षक ही अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए मजबूर हैं । आन द स्पाट के दौरान देखने को मिला कि कुछ विद्यालय समय से पहले बंद हो गए थे, जबकि कुछ विद्यालयों में शिक्षकों के रहने के बाद बच्चे पढ़ने के बताए धमाचौकड़ी मचा रहे थे।
--------------
दिन- मंगलवार
स्थान- प्राथमिक विद्यालय बाली द्वितीय
समय : 1: 41 बजे
प्राथमिक विद्यालय पहुंची जागरण टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक आकस्मिक अवकाश पर थे । जबकि तैनात सहायक अध्यापक सुनील कुमार यादव निलंबित हैं। शिक्षिका नीलम अग्रहरि भी आज सीएल पर थीं। विद्यालय पर पंजीकृत 71 छात्रों में 46 उपस्थित थे। तीन महिला प्रशिक्षु शिक्षिका व सहायक अध्यापक विजय , राहुल व बेचई प्रसाद के बावजूद उपस्थित बच्चे परिसर में धमाचौकड़ी करते मिले । पूछने पर पता चला कि मिड डे मिल में सब्जी चावल आज बच्चों को दिया गया है।
--------------
स्थान- मदनपुरा प्राथमिक विद्यालय
समय- 1:55 बजे
दिन -- मंगलवार
जागरण टीम 1: 55 बजे मिठौरा ब्लाक के ग्राम मदनपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंची । यहां 85 पंजीकृत छात्रों में 50 छात्र ही उपस्थित थे । पूछने पर पता चला कि प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र ¨सह बीआरसी गए हुए हैं । सहायक अध्यापक अंकित कुमार व शिक्षामित्र विश्वम्भर मौर्य व गार्गी देवी परिसर में बच्चों को परिसर में बिठाकर स्वेटर वितरित करते मिली । इसी क्रम में पास स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदनपुरा में पंजीकृत 41 बच्चों में 26 बच्चे ही उपस्थित मिले । जिन्हें एकल शिक्षक सतीश कुमार फिल्ड में बिठाकर पढ़ा रहे थे । पूछने पर बताया कि जर्जर विद्यालय भवन के मरम्मत कार्य न होने की वजह से बच्चों को बाहर पढ़ाया जा रहा है।
---------------
दिन-मंगलवार
समय- 2: 05 बजे
स्थान- प्राथमिक विद्यालय सिधावें
निचलौल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सिधावें में अध्यापक राजकुमार पांडेय उपस्थित 40 बच्चों को पढ़ाते मिले। पूछने पर बताया कि विद्यालय में 80 छात्र पंजीकृत हैं । दो प्रशिक्षु शिक्षिका पूजा तिवारी व पुष्पा यादव भी उपस्थित मिली। 2:15 बजे स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेमरहना बरगदही में पहुंची टीम ने पाया कि विद्यालय समय से पहले ही बंद हो गया है।
--------------
जांच कर होगी कार्रवाई: बीईओ
खंड शिक्षा अधिकारी अर¨वद ¨सह ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। शिक्षकों का नियमित विद्यालय आकर पढ़ाना अनिवार्य है। लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।