नहीं बनवाया अतिरिक्त कक्ष, होगी ब्याज समेत वसूली
अमावां : ब्लॉक क्षेत्र के एक स्कूल में अतिरिक्त कक्ष के लिए आया धन तो सरकारी खाते से निकाल लि...
अमावां : ब्लॉक क्षेत्र के एक स्कूल में अतिरिक्त कक्ष के लिए आया धन तो सरकारी खाते से निकाल लिया गया, लेकिन निर्माण नहीं हुआ। अब बीईओ ने इस धनराशि को ब्याज समेत सरकारी खाते में जमा कराने की बात कही है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंदीपुर के प्राथमिक विद्यालय में साल 2015 में एक अतिरिक्त कक्ष बनना था।
खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कनौजिया ने बताया कि इस कक्ष का निर्माण ग्राम प्रधान आशीष श्रीवास्तव ने एसएमसी के सहयोग से कराने की बात कही थी। इसके लिए 2 लाख 21 हजार रुपये आए थे। 1.93 लाख रुपये ग्राम प्रधान और 28 हजार रुपये एसएमसी अध्यक्ष मेवालाल ने निकाल लिए। प्रधान को तीन चेक और एसएमसी अध्यक्ष के नाम एक चेक काटी गई थी। लेकिन अब तक अतिरिक्त कक्ष नहीं बना। हालांकि ग्राम प्रधान ने अपनी कुछ समस्याओं का हवाला देते हुए निर्माण कराने में असमर्थता जताई थी। साथ ही धनराशि वापस जमा करने की बात कही थी। लेकिन न तो निर्माण हुआ और न ही सरकारी धनराशि वापस की गई। इसे देखते हुए प्रधान और एसएमसी के अध्यक्ष से ब्याज समेत पूरी धनराशि खाते में जमा कराने की संस्तुति बीएसए से की गई है। वहीं विद्यालय में बिना अनुमति एक आंगनबाड़ी केंद्र बनवा दिया गया है। जिसकी जानकारी प्रधानाध्यापिका विद्या शुक्ला ने अफसरों को नहीं दी। इस मामले में उनका वेतन रोकने की संस्तुति भी की गई है।