एक मंच पर जुटेंगे बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक,साझा करेंगे विचार
जनपद की सभी 139 न्याय पंचायतों से 3-3 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।...
बस्ती:बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 13 नवम्बर को शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस मौके पर जनपद के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक एवं भौतिक गुणवत्ता उन्नयन व नामांकन में वृद्धि हेतु शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। कार्यशाला का संयोजन शिक्षक डा.सर्वेष्ट मिश्र द्वारा किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी डा. राजशेखर कार्यशाला के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यशाला में जनपद के लगभग 500 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। जिसमें जनपद की सभी 139 न्याय पंचायतों से 3-3 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। कार्यशाला में जनपद के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के प्रधानाध्यापक डा.सर्वेष्ट मिश्र विद्यालय विकास के विविध पक्षों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। जनसहयोग एवं व्यक्तिगत प्रयास से विद्यालय को कैसे माडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जा सकता है। वह इसका पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण भी करेंगे। कार्यशाला में बेहतर कार्य करने वाले अन्य शिक्षकों द्वारा भी अपने कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
इसके अलावा शिक्षण की विभिन्न नवीनतम तकनीकों जैसे सूचना तकनीक के माध्यम से शिक्षण, शिक्षण अधिगम, क्यू आर कोड के माध्यम से शिक्षण, ग्रेडेड लर्निंग, लर्निंग आउटकम्स व शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर भी प्रस्तुतीकरण विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही संस्था आई केयर द्वारा भी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम में इस वर्ष जनपद के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों, बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यशाला में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा शिक्षकों द्वारा मिशन शिक्षण संवाद आई सी टी टूल्स, टीएलएम, नवाचार, आर्ट एवम क्राफ्ट, विज्ञान मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।