शिक्षक नहीं बैठ सकेंगे परीक्षा में, फंसा पेंच
जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद में 18 नवंबर को होने जा रही जूनियर स्तर की शिक्षक पात्रता प...
जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद में 18 नवंबर को होने जा रही जूनियर स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभी हाल ही में नौकरी पाने वाले सहायक अध्यापक नहीं बैठ सकेंगे। शासन द्वारा परीक्षा के दौरान मूल दस्तावेज होने का नियम पेंच बन गया है। उनके मूल दस्तावेज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा हैं। सहायक शिक्षा भर्ती में फर्जीवाड़ा को देखते हुए अपर मुख्य सचिव बेसिक ने वर्ष 2010 के बाद की भर्तियों का ब्यौरा बीएसए से तलब किया है।
जनपद में अभी हाल में 402 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति मिली थी। इन शिक्षकों के मूल दस्तावेज बीएसए कार्यालय में जमा हैं। जबकि यूपी टीईटी में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण योग्यता का मूल दस्तावेज दिखाना जरूरी है। उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रमोशन के लिए सरकार द्वारा टीईटी पास करने की बाध्यता कर दी गई थी। इसे देखते हुए कई शिक्षकों ने भी आवेदन किया था। अब उनके सामने बीएसए कार्यालय में जमा दस्तावेज की वापसी की समस्या बन गई है। ऐसे में शिक्षक प्राधिकारी की तरफ से राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं। ऐसे शिक्षक परीक्षा से पूर्व नियमों में कुछ बदलाव की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसा न हुआ तो उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है।
20,051 परीक्षार्थी देंगे यूपी टीईटी परीक्षा
जनपद में 18 नवंबर को संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। जिसमें कुल 13,688 छात्र हिस्सा लेंगे और दूसरी पाली 2.30 बजे से 5 बजे तक संपन्न होगी, जिसमें 6363 छात्र हिस्सा लेंगे। परीक्षा के लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।