बीएसए ने प्रधानाध्यपक को किया निलंबित
जागरण संवाददाता, औरैया: भाग्य नगर विकास खंड के प्राइमरी विद्यालय शाहपुर में पढ़ाई को मजाक...
जागरण संवाददाता, औरैया: भाग्य नगर विकास खंड के प्राइमरी विद्यालय शाहपुर में पढ़ाई को मजाक बनाकर रखने के मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट मिलने पर बीएसए एसपी ¨सह ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के साथ-साथ दो शिक्षामित्रों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। बता दें कि विकास खंड भाग्य नगर के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में 105 बच्चे पढ़ने आते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिलाष दुबे बहुत कम ही विद्यालय आते हैं। इनके अलावा शिक्षामित्र दीपक यादव व शिक्षामित्र रेखा तिवारी का भी कोई अतापता नहीं रहता। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने दो नवंबर को विद्यालय में ताला डाल दिया था। जिसके बाद सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र ने उपस्थित 10 बच्चों को बाहर पेड़ के नीचे पढ़ाया था। जानकारी पर बीएसए एसपी ¨सह स्वयं मौके पर पहुंचे थे। जांच के दौरान बीएसए को उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने वाली अधिकांश जगहों पर व्हाइटनर लगा मिला था। बीएसए ने पूरे मामले में जांच के आदेश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए थे। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक अभिलाष दुबे को निलंबित कर दिया। साथ ही शिक्षामित्र दीपक यादव, रेखा का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।