छात्रों को लुभाने लगा प्राथमिक विद्यालय ¨चतौरा
अंबेडकरनगर : प्राथमिक विद्यालय ¨चतौरा के हालत बदलने लगे हैं। शिक्षकों की लगनशीलता और बेि...
अंबेडकरनगर : प्राथमिक विद्यालय ¨चतौरा के हालत बदलने लगे हैं। शिक्षकों की लगनशीलता और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इसे मॉडल स्कूल घोषित किए जाने के बाद यह स्कूल छात्रों को लुभाने लगा है। वह वक्त बीत चुका है, जबकि यहां बदहाली छायी रहती थी। अभिभावक ही नहीं बच्चों को इस स्कूल में दाखिला लेना रास नहीं आता था। मौजूदा हालात में यह कॉवेंट स्कूलों से कदमताल को तैयार होता नजर आने लगा है। ¨चतौरा गांव में स्थित इस विद्यालय में अब अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू हो चुकी है। गत अप्रैल माह में बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे मॉडल स्कूल का दर्जा दिया। यहां प्रधानाध्यापक निमेष जायसवाल तथा सहायक अध्यापकों में अंबरीन मंसूर व सुमन भारती को तैनात किया गया है। शुरुआत में ग्रामीण परिवेश होने के कारण अविभावक यहां अपने बच्चों को भेजने में हिचकिचाते रहे। हालांकि अध्यापकों का प्रयास रंग लाया और कक्षा एक में 53, दो में 46, तीन में 40, चार में 29 तथा पांच में 32 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ड्रेस, जूते-मोजे, पुस्तकें बच्चों को उपलब्ध हो चुकी हैं। स्कूल की रंगाई-पुताई कर बाहरी लुक भी अच्छा कर दिया गया है। प्रधानाध्यापक कहते है कि शुरुआत में दिक्कतें आईं, लेकिन जल्द ही समाधान हो गया। अविभावकों में हिचकिचाहट और संसाधन भी नहीं थे। टाटपट्टी हटाकर फर्नीचर उपलब्ध करा दिए हैं।