हेडमास्टर को प्रतिकूल प्रविष्ट, तीन शिक्षकों के तबादले के निर्देश
महराजगंज: संपूर्ण समाधान दिवस फरेंदा से वापस आते समय जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने संपूर्ण समाधान दिवस फरेंदा से वापस आते समय जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सिसवा अमहवा उ'च माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने लापरवाही के आरोप में प्रावि. के प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा तीन शिक्षकों को दुरस्थ विद्यालय पर स्थानांतरण का निर्देश दिया।...
महराजगंज: संपूर्ण समाधान दिवस फरेंदा से वापस आते समय जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सिसवा अमहवा उच्च माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने लापरवाही के आरोप में प्रावि. के प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा तीन शिक्षकों को दुरस्थ विद्यालय पर स्थानांतरण का निर्देश दिया।
सिसवा अमहवा उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो अध्यापक ललित मोहन मद्धेशिया, व अवनिश कुमार पटेल द्वारा अवकाश प्रार्थना पत्र रखा गया था, लेकिन पत्र व्यवहार में अवकाश नहीं अंकित था। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के खेलने के सवाल पर प्रधाध्यापक सुनील कुमार द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं देने और जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं करने पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दिया गया, जबकि सहायक अध्यापक अनिल, राकेश कुमार, व सुनील पटेल को अनुशासित न रहने और बच्चों के प्रति उत्तरदायी न रहने के कारण दुरस्थ क्षेत्र में स्थानांतरण् करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को डीएम ने निर्देशित किया। साथ ही अवकाश रजिस्टर में अवकाश दर्ज करने के लिए विद्यालयों को आदेश जारी करने का निर्देश दिया।