बीईओ को मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस
लोटन बीआरसी में तैनात बीईओ को पुलिस के नाम पर धमकी मिली है। बीईओ ने एएसपी से मिलकर मामले की जानकारी दिया। मामले की जांच सर्विलांस टीम को सौंपी गई है। पुलिस ने पूछताछ के लिए सदर थाना क्षेत्र के चार युवकों को हिरासत में लिया...
सिद्धार्थनगर : लोटन बीआरसी में तैनात बीईओ को पुलिस के नाम पर धमकी मिली है। बीईओ ने एएसपी से मिलकर मामले की जानकारी दिया। मामले की जांच सर्विलांस टीम को सौंपी गई है। पुलिस ने पूछताछ के लिए सदर थाना क्षेत्र के चार युवकों को हिरासत में लिया है।
बीईओ लोटन गोपालजी मिश्रा ने एएसपी मुन्ना लाल ¨सह से कहा कि 30 सितंबर को मोबाइल पर फोन आया। दूसरी तरफ से कहा गया कि वह बलिया जिले की सर्विलांस टीम का सदस्य बोल रहा है। कुछ जानकारी चाहिए। उसने विभाग के गोपनीय दस्तावेज के संबंध में जानकारी मांगी। जब इसे देने में असमर्थतता जताई तो फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी गई। पुलिस सूत्रों का मानें तो बीईओ को आए फोन का लोकेशन तेतरी बाजार में मिला है। पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित भी किया है। पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में प्रभारी सर्विलांस टीम पंकज शाही ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है।
..
बीईओ लोटन ने धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच सर्विलांस टीम को सौंपी गई है। कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
मुन्ना लाल ¨सिंह एएसपी