नशे में धुत प्रधानाध्यापक ने किया हंगामा
नशे में धुत प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के गेट पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया, फिर वहीं सो गया। बेबस छात्र शिक्षक की नौटंकी देकर शर्मिदा होते रहे। दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे प्रधानाध्यापक के परिचित ने उसे घर तक पहुंचाया। दिन भर क्षेत्र में घटना की चर्चा रही।...
बरनाहल : नशे में धुत प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के गेट पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया, फिर वहीं सो गया। बेबस छात्र शिक्षक की नौटंकी देकर शर्मिंदा होते रहे। दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे प्रधानाध्यापक के परिचित ने उसे घर तक पहुंचाया। दिन भर क्षेत्र में घटना की चर्चा रही।
थाना बरनाहल के गांव बहसी स्थित प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक मुरारी लाल शनिवार सुबह शराब पीकर झूमते हुए विद्यालय पहुंचा। गेट पर पहुंच कर न जाने उसे क्या सूझा कि गाना गाने लगा। शिक्षक की हरकत देख भीड़ जुटने लगी। विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी वहां पहुंच गए। कुछ देर गेट पर हंगामा करने के बाद शिक्षक जमीन पर लेट गया। लोगों ने पूछा गुरु जी क्या कर रहे हो तो बोला डिस्टर्ब मत करो, थका हुआ हूं, सोने दो। काफी देर तक लोग शिक्षक से मजा लेते रहे। इसी बीच शिक्षक का एक परिचित युवक वहां पहुंच गया। उसने शिक्षक को उसके घर पहुंचाया। हालांकि शिक्षक उसके साथ जाने के लिए तैयार नहीं था।
बीएसए विजय प्रताप ¨सह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं मिली है। जांच कर कार्रवाई होगी।
शराब पीकर आता है विद्यालय:
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक मुरारी लाल रोज ही शराब पीकर विद्यालय आता है। नशे में होने के कारण विद्यालय आकर शोर मचाकर हंगामा करता है। कभी-कभी बच्चों की पिटाई कर देता है। ग्रामीणों ने शिक्षक को हटाने की मांग की है।
Posted By: Jagran