अब खंड शिक्षा अधिकारी शासन के रडार पर
श्रावस्ती: प्रदेश के विभिन्न जिलों के खंड शिक्षा अधिकारियों की अनियमितताओं की शिकायतों को शासन ने गं...
श्रावस्ती: प्रदेश के विभिन्न जिलों के खंड शिक्षा अधिकारियों की अनियमितताओं की शिकायतों को शासन ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार के विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह ने सभी जिले के बीएसए को पत्र लिखकर खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से की जा रही अनियमितताओं की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही ऐसे मामले पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई को कहा है।
कई खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से विद्यालय में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के सेवा अभिलेखों एवं उनकी उपस्थिति पंजिका से मिलान करने के बाद भी वेतन भुगतान की कार्रवाई समय से न किया जाना, जिले में बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन होना, शिक्षक-शिक्षिकाओं के अवैतनिक अवकाश पर होने के बाद भी पूरा वेतन आहरित कर लिया गया है। इसके साथ ही कई जिलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं का अनियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होना साथ ही अनुपस्थिति के दौरान की अवधि का हस्ताक्षर कर लेना समेत कई शिकायतें शासन के संज्ञान में आई थी। इस पर शासन ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए प्रदेश के सभी जिलों के बीएसए को पत्र लिखकर खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से की जा रही अनियमित कृत्यों को जिले में त्वरित गति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में शासन ने संबंधित के विरुद्ध गंभीर व कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
शासन की ओर से मिले निर्देश के क्रम में गहनता से जांच कराई जा रही है। इस संबंध में कोई कमी मिलने पर शासन को अवगत कराया जाएगा।
-ओमकार राणा, बीएसए, श्रावस्ती।