मदरसे के बच्चों ने टीका लगवाने से किया इंकार
चौक थानाक्षेत्र के ग्राम सभा नाथनगर स्थित एक मदरसे के बच्चों नें मीजल्स रुबेला का टीका से इंकार कर दिया...
महराजगंज: चौक थानाक्षेत्र के ग्राम सभा नाथनगर स्थित एक मदरसे के बच्चों नें मीजल्स रुबेला का टीका लगवाने से मंगलवार को मना कर दिया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी मनौव्वल की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
विकास खंड मिठौरा के मदरसा अरबिया अहले सुन्ना, जियाउल उलूम नाथनगर, कम्हरिया कला खास टोले पर स्थित मदरसे में कुल 168 बालक एवं बालिकाएं पंजीकृत हैं। जहां पर एक सौ बच्चों को प्रथम चरण के दौरान मीजल्स रुबेला का टीका लगना था। स्वास्थ्य कर्मचारी मरियम्मा पहुंची तो बच्चे टीका लगवाने से इंकार कर दिए। इस पर स्वास्थ्य कर्मी ने काफी प्रयास किया , लेकिन जब बात न बन सकी, तो मामले की जानकारी चिकित्सा अधीक्षक मिठौरा डा. श्याम बाबू को दिया। तो वह करीब एक बजे के आसपास अपनी पूरी टीम के साथ मदरसे पर पहुंचकर वहां पर तैनात मौलाना से बात की, लेकिन मौलाना यह कहकर अपना ¨पड छुड़ा लिए कि जब अभिभावकों नें मना कर दिया तो हम लोग क्या कर सकते हैं। चिकित्सा अधीक्षक डा. श्याम बाबू नें बताया कि बच्चों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह टीका के लिए तैयार नहीं हुए। हालांकि एक अभिभावक ने अपनी बेटी को टीका लगवाया है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बुधवार को फिर सुबह बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर टीकाकरण के फायदे को बताते हुए टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रबंधक फिरोज ने कहा कि इस संबंध में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।अभिभावकों से भी बात की जाएगी और कमेटी की बैठक आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
------------------------
नौ माह से 15 वर्ष के बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं। यह बच्चों की ¨जदगी के लिए फायदेमंद है। यह टीका बच्चों में निमोनिया, डायरिया, विकलांगता आदि के बीमारियों के होने से बचाता है। जिन बच्चों ने टीका से इंकार किया है, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर अभिभावकों से संपर्क कर टीकाकरण के लिए प्रेरित कर टीका लगवाया जाएगा।
डा. क्षमा शंकर पांडेय
मुख्य चिकित्साधिकारी
--------------
मदरसा के विरुद्ध होगी कार्रवाई:
महराजगंज: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि मीजल्स रुबेला अभियान के तहत टीकाकरण के लिए बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित करने का कार्य मदरसा के प्रबंधक, शिक्षकों का भी है। इसके लिए पूर्व में निर्देशित भी किया जा चुका है। अगर बच्चों के टीकाकरण में रुचि नहीं ली गई तो संबंधित मदरसा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।