इंचार्ज प्रधानाध्यापक सैठा व सहायक अध्यापक हरदोइया निलंबित
अमेठी : परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक विद्यालय से नदारद मिले। नदारद शिक्षकों को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।
गौरीगंज विकास क्षेत्र के सैठा प्राथमिक विद्यालय में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक सरिता निर्मल गत 15 से 30 अक्टूबर व 22 नवंबर से अबतक लगातार बिना किसी सूचना के गायब चल रही है। वहीं विद्यालय में नामांकित 50 छात्रों के सापेक्ष महज चार छात्र उपस्थित मिले। बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने गत पांच अक्तूबर को शाहगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदोईया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सहायक अध्यापक राहुल कुमार अनुपस्थित पाये गए थे। पूछताछ में पता चला था कि प्रत्येक दिन उक्त शिक्षक एक से दो घंटे विद्यालय देरी से आते है। बीएसए ने उक्त शिक्षक की दोबारा जांच खंड शिक्षा अधिकारी से कराई तो मामला सही पाया गया। कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ करने के आरोप में दोनो शिक्षकों को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीएसए ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई हीलाहवाली नहीं चलेगी। अगर कोई शिक्षक कर्तव्यों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।