एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

आजमगढ़ : ग्रामसभा की जमीन पर बने स्कूल की रद करें मान्यता

0 comments


ग्रामसभा की जमीन पर बने स्कूल की रद करें मान्यता

आजमगढ़ : प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन/नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की प्राथमिकताओं, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की माह नवंबर की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ग्राम सभा की जमीन पर बनने वाले विद्यालयों की सूची बनाने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार ¨सह को दिया। यह भी निर्देश दिया कि इस तरह के विद्यालयों की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएं।...


आजमगढ़ : प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन/नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की प्राथमिकताओं, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की माह नवंबर की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ग्राम सभा की जमीन पर बनने वाले विद्यालयों की सूची बनाने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार ¨सह को दिया। यह भी निर्देश दिया कि इस तरह के विद्यालयों की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद कर दी जाएं।

 

प्रमुख सचिव ने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामसभा, नवीन परती, ऊसर, चारागाह आदि की जमीनों पर जहां पर अवैध कब्जे हैं वहां पर संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो ¨सचाई विभाग की जमीनें हैं, उस पर कब्जे की क्या स्थिति है। उसकी रिपोर्ट प्राप्त करें। यदि किसी अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र गलत दिया गया है, तो उस पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। राजस्व तथा चकबंदी वादों के निस्तारण के लिए प्रमुख सचिव ने कहा कि जो मामले पांच साल से ज्यादा पुराने हैं उसका निस्तारण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में चारागाह को चिह्नित करें तथा उसमें खुले पशुओं को रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कर-करेत्तर में वाणिज्य कर, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, विद्युत, नगर विकास तथा परिवहन की समीक्षा की गई। परिवहन में माह अक्टूबर 2018 तक का लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक उपलब्धि का 100 प्रतिशत न पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली बढ़ाना सुनिश्चित करें तथा कार्ययोजना की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रमुख सचिव ने एसपी ट्रैफिक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में दुर्घटना से संबंधित जो ब्लैक स्पॉट हैं उसे चिह्नित करें। पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर दुर्घटना को रोकने के लिए स्पीड कम करने के लिए जेब्रा क्रा¨सग तथा अन्य कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ हाईवे पर स्थित ढाबे वाले तथा दुकानदारों को फ‌र्स्ट एड की ट्रे¨नग दिलवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आरटीओ तथा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के अंदर जो बड़ी गाड़ियां चलाई जा रहीं हैं उस पर से ब्लैक फिल्म हटाए जाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छबि, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार ¨सह, सीआरओ आलोक कुमार वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद, डीसी मनरेगा वीवी ¨सह, सीएमओ रवींद्र कुमार, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, सीवीओ डा. वीके ¨सह, डीसी जीएसटी एके बनर्जी, उप संचालक चकबन्दी, डीडीओ रवि शंकर राय, डिप्टी आरएमओ आरपी पटेल, महिला अस्पताल की सीएमएस अमिता अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ डा. संजय, डीएसटीओ डा. अर्चना ¨सह, डीएसओ देवमणि मिश्र, डीएफओ, डीपीआरओ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 250 आबादी वाले गांव की सूची उपलब्ध कराएं


प्रमुख सचिव ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से कहा कि जो हाईवे या संपर्क मार्ग मुख्यालय से आकर मिल रही हैं उन सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो 250 आबादी वाले गांव हैं, उनकी सड़कें मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ी हैं उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर नाली, ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण आस-पास का पानी सड़कों पर जमा रहता है उस क्षेत्र की सड़कों को छोटे-छोटे पैकेजों में सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने ईओ नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन तथा शत प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए कार्ययोजना बनाकर जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किसी एक वार्ड से शुरू करें। पशु तस्करी व शराब के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करें

समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छबि ने कहा कि जनपद में अपहरण, लूट, वाहन चोरी, बलात्कार, डकैती के अपराधों में कमी आई है। बलात्कार के सात मामले, सील बंद में 19 मामले, दहेज उत्पीड़न मामले में 23 में कुल 75 अभियुक्तों में से 69 अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई है। यातायात जागरूकता के संबंध में स्कूलों में कार्यशाला करके यातायात के नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना दिवस के अंतर्गत प्रकरणों में अच्छी कार्रवाई की जा रही है तथा राजस्व के मामले अधिक हैं उसके निपटारा के लिए पुलिस की टीम निस्तारण को भेजी जा रही है। इस पर अपर प्रमुख सचिव ने कहा कि तहसील दिवस/थाना दिवस के संबंध में शिकायतों का डाटा तैयार करें तथा उसकी ग्रामवार सूची बनाकर राजस्व तथा पुलिस के प्रकरणों के निस्तारण में राजस्व तथा पुलिस की टीम मिलकर कार्य करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि पशु तस्करी तथा अवैध शराब पर कार्रवाई करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।