स्टेडियम तैयार, आज बच्चों का खेलकूद महासंग्राम
अमेठी : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के हुनर को बाहर लाकर उसे प्रोत्साहित करन...
अमेठी : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के हुनर को बाहर लाकर उसे प्रोत्साहित करने के लिए डा. भीम राव रामजी आंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में शुक्रवार से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन की शुरूआत होगी। प्रतियोगिता को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए बेसिक महकमे ने सारी तैयारियां कर ली है।
जनपदीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में 13 विकास खंडों के लगभग 2600 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर 50, 100, 200 व 400 की दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो का आयोजन होगा, जबकि जूनियर स्तर पर उक्त प्रतियोगिताओं के साथ ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्र छेपण, बैट मिंटन, कुश्ती आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता की पूर्व संध्या पर प्रभारी बीएसए ओपी मिश्रा, बीईओ जामों राकेश यादव, जिला समन्वयक रामकुमार सिंह ने स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि खेलकूद की सभी तैयारियां कर ली गई है। सुबह ग्यारह बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा, जो अगले दिन शनिवार को मेधावी छात्रों के सम्मान के साथ समापन किया जाएगा।