मधु, बबली, खुशबू व माधुरी ने जीते पदक
महराजगंज : समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत विकल्प संस्था के बैनर तले दोस्ती सप्ताह के छठें दिन सोम...
महराजगंज : समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत विकल्प संस्था के बैनर तले दोस्ती सप्ताह के छठें दिन सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर मधु गौतम, बबली चौरसिया, खुशबू भारतीय व माधुरी मद्धेशिया ने पदक जीते। विजेता खिलाड़ियों को चाइल्ड लाइन के केंद्रीय समन्वयक श्याम ¨सह ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर पदक के करीब पहुंचने वाली 18 छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देने के बाद श्याम ¨सह ने कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। खेल में किसी की जीत तो किसी की हार होती है पर हार से घबराना नहीं चाहिए वरन किस चूक के कारण विजय नहीं मिली उस पर ध्यान केंद्रित कर नियमित अभ्यास जारी रखने पर अगले वर्ष आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सफलता कदम चूमेगी। केंद्रीय समन्वयक ने संविधान में प्रदत्त अधिकारों की जानकारी छात्राओं को दी। सरकार द्वारा छात्राओं संग महिलाओं की सुरक्षा व संरक्षा के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ममता श्रीवास्तव ने बा की बेटियों को दी जा रही शिक्षा की जानकारी दी और कहा कि छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन के चंद्र प्रताप ¨सह, राजेश कुमार, सदानंद, संजू वेदकर, अंजुम आरा, कस्तूरबा विद्यालय के दीनू पटेल, इकबाल अहमद, मीना गुप्ता आदि शिक्षकों ने विचार व्यक्त किया।