पौधरोपण अभियान के लिए बनी कार्ययोजना
महराजगंज: जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर वृक्षारोपण वर्ष 2019 की सफलता के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। इ...
महराजगंज: जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर वृक्षारोपण वर्ष 2019 की सफलता के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। इस दौरान जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि महराजगंज जनपद प्रकृति के अवदानों से अलंकृत जिला है। जंगल हरे, भरे, खेत, पहाड़ी नदियां इस पूरे परिक्षेत्र को सुरम्य स्थल बना देती है। ऐसे नैसर्गिक परिवेश में यदि स्थानीय नागरिकों अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालयों व समस्त प्रबुद्धजनों का आह्वान किया जाए, तो पौधरोपण कार्यक्रम इस जिले के वासियों के लिए एक रूझान के रूप में परिणित हो सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद, संभाषण प्रतियोगिता कराई जाए तथा इसका प्रधान विषय प्रकृति और पौधरोपण हो। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को बड़े कार्यक्रम में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाए। जिले के समस्त प्रधानगणों का भी इस कार्यक्रम में आह्वान किया जाए तथा उनके बीच भी पौधरोपण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के प्रति अभिरूचि प्रदर्शित किया जाए। इसमें भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाए। जिले में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य भी पौधरोपण विषय में प्रतिस्पर्धात्मक वातारण तैयार किया जाए तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को समारोह में सम्मानित किया जाए। पुष्प प्रदर्शनी आयोजित कर श्रेष्ठ फूलों के प्रदर्शन को पुरस्कृत किया जाए। व्यक्तिगत नर्सरी हेतु इच्छुक व्यक्तियों, कृषकों का उद्यान विभाग एवं वन विभाग द्वारा पंजीकरण कर नर्सरी स्थापित कराई जाए एवं समुचित सहयोग, विभागीय अनुदान दिया जाए। वर्मी कंपोस्ट पर कार्य करने वाले कृषकों को प्रोत्साहित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी प्रकार की कठिनाई होती हो तो मुझसे और मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय, उप मुख्य वनाधिकारी, पीडी रामकरन पाल, डीसी मनरेगा उपेंद्र कुमार पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह, अधिशासी अभियंता जलनिगम, एबीएसए सदर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।