मिजिल्स रूबेला का टीकाकरण आज से, तैयारी पूरी
मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 26 नवंबर से टीकाकरण का कार्य शुरू होगा। टीकाकरण के लिए नौ माह से 15 वर्ष तक के 795568 बच्चों को चिन्हित किया गया है। इसकी सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।...
महराजगंज: मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 26 नवंबर से टीकाकरण का कार्य शुरू होगा। टीकाकरण के लिए नौ माह से 15 वर्ष तक के 795568 बच्चों को चिन्हित किया गया है। इसकी सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि अभियान छह सप्ताह तक चलेगा।प्रथम दो सप्ताह में प्राइवेट स्कूल, सरकारी स्कूल, मदरसा आदि स्थानों पर पर बच्चों को टीका लगा जाएगा। जबकि इसके बाद दो सप्ताह ईंट भट्ठे आदि पर रहने वाले बच्चों को टीका लगाया जाएगा। तीसरे चरण में टीकाकरण से छूटे नौ माह से 15 वर्ष तक बच्चों को घर-घर जाकर आशा एएनएम द्वारा टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक ब्लाकों के एमवाइसी को नोडल के रूप में तैनात किया गया है। इनके सहयोग के लिए एमआर को लगाया गया है। जबकि प्रत्येक दो ब्लाकों की मानीट¨रग करने के लिए एडिशनल सीएमओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-----------------------------------------
हाई लाइटर
- प्राइमरी स्कूल 2297
- मदरसा 387
- प्राइवेट स्कूल 1064
- टीकाकरण के लिए टीम- 314 (एएनएम)
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 2825
- आशा कार्यकर्ता 2496
- सुपरवाइजर 95
- सेक्टर आफिसर 48
- टीकाकरण शिविर 3179
- गांव में टीकाकरण शिविर 258
--------------------------------------------------------
खाली पेट बच्चों को न लगाएं टीके
महराजगंज: मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय ने कहा कि टीकाकरण अभियान में जुड़े सभी कर्मी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, जिससे शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करते हुए जनपद को प्रदेश में पहला स्थान दिलाया जा सके। खाली पेट बच्चों को टीका नहीं लगाना है। इसका ध्यान शिक्षक और स्वास्थ्य कर्मी दोनों का रखना है। प्रत्येक बच्चों के टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक उसे अपनी निगरानी में रखें।
-----------------------------------------------
खसरा के लक्षण
- गले में कफ होना
- बुखार आना
- आंखे लाल होना
- प्रकाश के प्रति संवदेनशील होना
- मांसपेशियों में दर्द
- नाक बहना
- गले में खरास होना
- मुंह के अंदर सफेद धब्बे पड़ जाना
- आखों से पानी बहना और ¨छक आना
- कान के पीछे लाल चक्कते उभरना
---------------------------------------------------