लखनऊ : प्रदेश में फिजिकल ऐजुकेशन के शिक्षकों को मिल सकता है प्रवक्ता पदनाम, ऐसे शिक्षकों का मांगा ब्योरा तलब
लखनऊ : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में योग्यता रखने वाले फिजिकल एजुकेशन के सहायक अध्यापकों को जल्द ही प्रवक्ता पदनाम मिल सकता है। अपर शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक शिक्षा) साहब सिंह निरंजन ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे शिक्षकों की शैक्षिक अर्हता सहित पूरा विवरण 15 दिन में देने के लिए कहा है।
वर्तमान में प्रदेश भर में करीब 45,500 सहायता प्राप्त माध्यमिक इंटर कॉलेज संचालित हैं। इनमें तमाम फिजिकल एजुकेशन के सहायक अध्यापक हैं, जिनके पास प्रवक्ता पद की योग्यता है। लेकिन फिर भी यह पदनाम नहीं मिल पा रहा है। बीते दिनों फिजिकल एजुकेशन टीचर्स वेलफेयर असोसिएशन उप्र की ओर से शासन को इस संबंध में मांग पत्र भी सौंपा गया था। जिस पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे शिक्षकों का विवरण परीक्षण करवाते हुए देने के लिए कहा है।