महराजगंज : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत वेतन बाधित के आदेश पर UPPSS के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी से मिलकर वेतन बहाली की मांग की, बीएसए से जिलाधिकारी ने पत्रावली प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
*आवश्यक सूचना* महराजगंज - *राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत पिछले सप्ताह में जनपद महराजगंज में जिन लगभग 60 अध्यापकों का वेतन अवरूद्ध करने का आदेश जारी हुआ था* । उसके सम्बन्ध में *UPPSS के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र और मिठौरा ब्लाक अध्यक्ष अभय दूबे जी ने जिलाधिकारी महोदय से आज दिनांक 26/11/2018 को मिलकर वेतन बहाली की मांग की*, जिस पर माननीय जिलाधिकारी महोदय ने *जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज से तत्काल वेतन बहाली प्रपत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित* किया है ।
साथ ही *UPPSS के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी का जनपद के 60 विद्यालयों के जिन शिक्षकों का वेतन बाधित करने का आदेश हुआ है वह सभी शिक्षक अपने-अपने विकास क्षेत्र के UPPSS के ब्लाक अध्यक्ष और मंत्रीगण को अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध करा दें ।* जिससे वेतन बहाली की प्रक्रिया पूर्ण करायी जा सके ।
*आपका*
*केशवमणि त्रिपाठी*
(जिलाध्यक्ष)
*सत्येन्द्र कुमार मिश्र*
(जिलामंत्री)
*अभय दूबे*
(ब्लाकध्यक्ष) मिठौरा
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ*
*जनपद - महराजगंज*
महराजगंज : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत वेतन बाधित के आदेश पर UPPSS के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी से मिलकर वेतन बहाली की मांग की, बीएसए से जिलाधिकारी ने पत्रावली प्रस्तुत करने का दिया निर्देश http://www.primarykamaster.net/2018/11/uppss_26.html
जवाब देंहटाएं