11 संकुल प्रभारी समेत 69 शिक्षकों का वेतन बाधित
महराजगंज: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में रुचि नहीं लेने व बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं किए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने 18 स्कूलों के 11 संकुल प्रभारी, हेड मास्टर समेत 69 शिक्षकों का वेतन बाधित करते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। खबर के मुताबिक विकास खंड बृजमनगंज के पूमावि. लोहसन के स.अ. अवधेश चंद्र, राधेश्याम प्रसाद (एनपीआरसी), पूमावि. गोपलापुर खास के स.अ. अय्यूब सिद्दीकी, ज्ञानेश्वर, अलाउद्दीन (एनपीआरसी), मिठौरा के प्रावि. बरगदही बसंतनाथ की स.अ. शशि कला, राजू जायसवाल, मानवेंद्र गिरी, पूमावि बरगदही बसंतनाथ के प्र.अ. सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, गीता विश्वकर्मा, पूमावि. औराटार के स.अ. मदन प्रसाद, सतीष कुमार मिश्र एनपीआरसी), पूमावि ¨सहपुर के स.अ. लवकुश प्रसाद गौतम, अनुदेशक भोलेनाथ, विनीत कुमार, मनोज कुमार, प्रावि. बरवांराजा के सहायक अध्यापक मजुलेंद्र, आदित्यकुमार, शिक्षा मित्र योगेंद्र वर्मा, मंजू वर्मा, सुरेंद्र प्रसाद मिश्र एनपीआरसी), पूमावि. बरवा के स.अ. राजा लक्ष्मीप्रसाद, जगदंबा, अनुदेशक रामअशीष यादव, उमेश ¨सह, निचलौल के प्रावि भोथहा के सअ. अभिषेक गोस्वामी, संजय गुप्ता, शि.मि. कमल नारायण, उपेंद्र ¨सह, मनौव्वर अली एनपीआरसी), प्रावि निचलौल प्रथम की स.अ. रीना गुप्ता, प्रेरणा, शि.मि. अंजना ¨सह, स्वेता ¨सह, प्रावि. निचलौल द्वितीय की स.अ. सुनीता रानी, त्रिभुवन मौर्य, शि.मि. रींकी रौनियार, माधुरी मिश्रा, जमशेद अली सिद्दकी एनपीआरसी),, पनियरा के प्रावि अनंतपुर भोथही के प्र.अ. राजेश कुमार यादव, स.अ. सतीश चंद्र, राजेंद्र मिश्रा एनपीआरसी), पूमावि. अनंतपुर मोथही के प्र.अ. राममिलन यादव, फरेंदा के प्रावि. रतनपुर खुर्द फरेंदा की प्र.अ. आसमा खातून, स.अ. ऋषि कुमार, शोभना श्रीवास्तव, साहिन कुमार, वारिश सिद्धार्थ, शि.मि. ¨बदु सैनी, निलम त्रिपाठी, आशा देवी एनपीआरसी), प्रावि. कैथवलिया सर्वजीत की ईं.प्र.अ. मुनीष कुमारी, स.अ. चंदन शुक्ला, शि.मि. बबिता शुक्ला, वंदना, महेश एनपीआरसी), प्रावि. धुसिया मानिक के प्र.अ. मोहम्मद इमरान खान, स.अ. कीर्ति दुबे, शि.मि. सरोज ¨सह, अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रेम चंद एनपीआरसी), प्रावि. जिगना प्रथम के स.अ. जयनींद्र यादव, रूचि शर्मा, शि.मि. अनिल यादव, लक्ष्मीपुर के प्रावि. रानीपुर की ईं. प्र.अ. विजय लक्ष्मी, स.अ. सोनम मोदनवाल, शि.मि. अनिल कुमार यादव, सरिता साहनी, सत्यराम गुप्ता एनपीआरसी), का वेतन बाधित किया गया है।