महराजगंज : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना हुआ प्रारम्भ, शिक्षकों ने मांगों को लेकर भरी हुंकार, धरना धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा
*11 सूत्रीय मांग*
1- एक ही परिसर में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलयन का आदेश उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद की नियमावली के विपरीत है इसको वापस लिया जाय।
2- शैक्षिक हित में विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद अति आवश्यक है अतः सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद बहाल किया जाय।
3-अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के सम्बन्ध शेष बचे सभी शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाए ।
4-अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सेवा की अवधि 5 वर्ष से काट कर 1 वर्ष किया जाये।
5-प्रमाण पत्रों के सत्यापन के पूर्व नवनियुक्त शिक्षकों से शपथ पत्र ले कर उनका शीघ्र ही वेतन भुगतान किया जाय।
6-शिक्षको की प्रोन्नति प्रकरण प्रभावी तरीके से पैरवी करते हुए शीघ्र निस्तारण किया जाय।
7-स्वेटर मद की कीमत रु 200से बढ़ाकर रु 400 तक जाय तथा एकमुश्त धनराशि SMC खाते मे भेजी जाय अन्यथा जूता ,मोजा किताब बैग की भांति स्वेटर व् यूनिफार्म का वितरण भी विभाग द्वारा किया जाय।
8-ब्लाक एवं जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु शिक्षकों से धन वसूली रोककर बेसिक शिक्षा विभाग को पर्याप्त धन राशि उपलब्ध कराया जाय।
9- मृतक शिक्षकों के आश्रितों को शिक्षक पद पर शीघ्र नियुक्ति किया जाय।
10-बेसिक शिक्षकों के सामूहिक बीमा धनराशि रु 10 लाख किया जाय।
11- पदोन्नति के काउन्सलिंग में महिला व् दिव्यांग शिक्षकों की भाँति पुरुष शिक्षको को भी विकल्प की सुविधा प्राप्त करायी जाय।
*उपरोक्त 11 सूत्रीय मांगो के समर्थन में दिनांक 12-12 -2018को जनपद मुख्यालय पर 10 बजे पहुंच कर धरने को सफल बनावें*।
*केशवमणि त्रिपाठी*
*जिलाअध्यक्ष*
*सत्येंद्र कुमार मिश्र*
*जिलामंत्री*
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ*