विद्याज्ञान की परीक्षा नौ को, 1143 परीक्षार्थी पंजीकृत
महराजगंज: धनेवा-धनेई स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर रविवार को विद्याज्ञान की प्रव...
महराजगंज: धनेवा-धनेई स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर रविवार को विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में बालिकाओं की तथा दूसरे पाली में बालकों की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए पूरे जिले में कुल 1143 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में धन के अभाव में गरीब परिवार के लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दिला पाते। ऐसे परिवार के मेधावी बच्चों को बढ़ावा देने के प्रदेश सरकार व शिवनगार फाउंडेशन द्वारा विद्याज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है। कक्षा पांच में अध्ययनरत राजकीय प्राथमिक, सहायता प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के 1143 पात्र आवेदक रविवार को होने वाले परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सदर को केंद्र समन्वयक नामित किया गया है। आवेदन करने वाले प्रतिभागी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें।
--------------------------------------
सदर में सर्वाधिक तथा सिसवा में सबसे कम विद्यार्थी पंजीकृत
सामुदायिक शिक्षा के जिला समन्वयक केडी मिश्रा ने बताया कि विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा के लिए जिले से कुल 1143 बच्चों ने पंजीकरण कराया है। सदर ब्लाक में सर्वाधिक 216, पनियरा ब्लाक में 181, परतावल ब्लाक में 106, घुघली ब्लाक में 98,बृजमनगंज ब्लाक में 129, मिठौरा ब्लाक 63, लक्ष्मीपुर में 156, निचलौल ब्लाक में 28, नौतनवा ब्लाक में 31, फरेंदा ब्लाक में 81,धानी ब्लाक में 34 तथा सिसवा ब्लाक में सबसे कम 20 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
Posted By: Jagran