सिद्धार्थनगर में फिर 12 फर्जी शिक्षक बर्खास्त
सिद्धार्थनगर : जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे 12 शिक्षकों को विभाग ने सोमवार की...
सिद्धार्थनगर : जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे 12 शिक्षकों को विभाग ने सोमवार की देर शाम बर्खास्त कर दिया। इसके पहले अगस्त माह में फर्जी 38 शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है। सिर्फ 68 शिक्षकों की जांच में अब तक 52 शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं। वर्ष 2013 से अब तक 88 फर्जी शिक्षकों की बर्खास्तगी हो चुकी है। पिछले सप्ताह एसटीएफ ने जनपद में पहुंचकर फर्जी शिक्षकों से जुड़े मामले की पड़ताल की थी, तभी से उम्मीद जताई जा रही थी कि कुछ और शिक्षकों पर बर्खास्तगी की गाज गिर सकती है। तमाम फर्जी शिक्षक जुगाड़ के बल पर गैर जिलों में स्थानांतरण कराने में पहले ही सफल हो चुके हैं। उनकी भी जांच हो सकती है।
.......
यह शिक्षक किए गए बर्खास्त
विभाग ने जिन 12 शिक्षकों को बर्खास्त किया है उनमें कुमारी किरन पांडेय पुत्री गो¨वद पांडेय सहायक अध्यापक प्रावि कपिलवस्तु निवासी भठवॉ पांडेय थाना बनकटा जनपद देवरिया, कुमकुम त्रिपाठी पुत्री सचिदानंद सअ प्रावि तिघरा निवासी महरी, भीमपुरा जनपद बलिया, सुमन भारती पुत्री सत्यदेव भारती सअ, प्रावि देवलहा ग्रांट ग्राम श्रीपुर थाना बांसडीह बलिया, प्रियंका ¨सह पुत्री श्याम नरायण सअ प्रावि बगही जोगाडीह,अपयाल थाना सुखपुरा, बलिया, कुमारी रूबी ¨सह पुत्री उपेंद्र ¨सह, सअ प्रावि लालतोल, निवासी जागिर बड़सरी थाना मनियर बलिया, प्रियंका ¨सह पुत्री मंजी ¨सह पुत्री जयकांत ¨सह, सअ प्रावि श्रीनगर, निवासी टघरौली थाना बांसडीह, बलिया, कुमारी प्रिया ¨सह पुत्री जयकांत ¨सह प्रावि घरूआर रेलवे उत्तर ग्राम कालेसर गीडा सहजनवा गोरखपुर, कुमारी रूमी ¨सह पुत्री विजय बहादुर ¨सह सअ करौंदा नानकार निवासी बड़सरी जागीर थाना बांसडीह, बलिया, कुमारी प्रियंका ¨सह पुत्री शिव शंकर ¨सह सअ प्रावि नेवतर निवासी बकवां थाना बांसडीह, बलिया, रजिया खातून पुत्री अलीराज अंसारी सअ प्रावि नंदनगर निवासी बघपुरवा थाना सलेमपुर, देवरिया, अनीसा देवी पुत्री बाबूलाल यादव सअ प्रावि कटहना प्रथम, निवासी बिदापुर थाना कछवा बाजार जनपद मिर्जापुर, कुमारी ¨पकी ¨सह पुत्री कामेश्वर ¨सह सअ प्रावि खेतवल तिवारी निवासी बड़सरी जागीर पोस्ट बांसडीह जनपद बलिया शामिल हैं।
.........
अभी कुछ और शिक्षकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़े की आशंका है। जल्द ही इसकी जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर योग्य उम्मीदवार का हक किसी दूसरे को पैसे के बल पर नहीं लेने दिया जाएगा। फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
राम¨सह, बीएसए