1,24,580 बच्चों को दी गई रुबेला की खुराक
संतकबीर नगर : रुबेला और मीजल्स टीकाकरण अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण इलाकों में कर्मी घर-घर जा कर नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं। इस महाअभियान की सफलता के लिए 85 अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। जनपद में कुल जनसंख्या का 95 फीसद टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष अभी तक 71.8 फीसद बच्चों को दवा की खुराक दी गई हैं। यह बातें सोमवार को सीएमओ डा. हरिगो¨वद ¨सह ने कहीं।
सीएमओ ने कहा कि रुबेला व मीजल्स रोग से होने वाले इंसफेक्शन से बचने के लिए जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी के अलावा अनेक कर्मियों को लगाया गया है। इस महाअभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मी मेहनत कर रहे है । जिसका परिणाम यह है कि अभी 26 दिन शेष बचे है । अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएम शुक्ला ने कहा कि जिले में कुल 6,55,849 बच्चें को चिह्नित किया गया था । जिसके सापेक्ष एक लाख चौबीस हजार पांच सौ अस्सी बच्चो को दवा दी गई है । यह हाइली इंफेसिसयस वायरल है जो कि गर्भवती महिलाओं को प्रथम त्रैमासिक में होता है। इतना ही नही उसे कंजानाइल रुबेला ¨सड्रोम भी हो सकता है। रोग के होने से गर्भवती महिलाओं को गर्भपात का अधिक खतरा रहता है। साथ ही अन्य रोग बढ़ते हैं। इस वैक्सीन को लगाने से मीजल्स व रुबेला रोग से बचाएगा। यह अभियान पूरे दिसम्बर माह तक चलेगा ।