आजमगढ़ : चमकेंगे परिषदीय स्कूल, 12 करोड़ आवंटित
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दो अक्टूबर से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान का असर अब परिषदीय विद्यालयों में भी दिखने लगा है। परिषदीय विद्यालयों को साफ-सुथरा व चमकाने के लिए शासन की तरफ से 12 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के खातों में यह धनराशि पहुंच भी गई हैं। ऐसे में अब स्कूलों की रंगाई-पोताई के साथ फर्श की मरम्मत भी करवानी है। ताकि विद्यालय पूरी तरह से चमकता नजर आए। यह धनराशि छात्रों की संख्या के आधार पर भेजी गई है।
जनपद में कुल परिषदीय विद्यालयों की संख्या 3230 है। प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 2300 व जूनियर विद्यालयों की संख्या 930 है। कुछ ऐसे विद्यालय हैं जो नए बनाए गए हैं। इसके अलावा तमाम परिषदीय विद्यालय बने हुए हैं। पें¨टग व देखरेख के अभाव में पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हो गए हैं। तमाम विद्यालयों के प्लास्टर में या काला-काला धब्बा लग गया है या व टूटकर गिर रहे हैं। इसके अलावा मध्याह्न भोजन के लिए लिखे गए मीनू भी मिट चुके हैं। अन्य सूचनाएं भी दीवारों पर अंकित की गई हैं। यह भी स्पष्ट नहीं हैं। ऐसे में शासन की तरफ से बारह करोड़ रुपया इनके मेंटीनेंस पर भेजा गया है। विद्यालय की पें¨टग के लिए धन देने का आधार बच्चों की संख्या निर्धारित की गई हैं। जितने अधिक बच्चे हैं उतनी अधिक धनराशि भेजी गई है। ऐसे में पूरा विद्यालय व परिसर चमकना व साफ सुथरा रहना चाहिए।
----------------
सभी प्रधानाध्यापकों के खाते में धनराशि भेज दी गई है। 15 जनवरी तक अगर विद्यालय का सुंदरीकरण नहीं कराया जाता है तो संबंधित प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया जाएगा। ऐसे में सभी प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालय का रंग रोगन तत्काल करा लें।
-देवेंद्र कुमार पांडेय : बेसिक शिक्षा अधिकारी