यूपी बोर्ड के अहम विषयों की परीक्षा 12 फरवरी से
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2019 की परीक्षा में प्रयागराज में होने वाले कुंभ का प्रभाव साफ झलकता है। आमतौर पर परीक्षा के दौरान पड़ने वाले अवकाश का ही ध्यान रखा जाता रहा है लेकिन, इस बार कुंभ के प्रमुख स्नान पर्वो को देखते हुए परीक्षा कार्यक्रम बना। इसीलिए हर प्रमुख स्नान के एक दिन पहले और बाद में कोई परीक्षा नहीं रखी गई है। भले ही परीक्षाएं दो बड़े स्नान पर्वो के बीच शुरू हो रही हैं लेकिन, अहम विषयों की परीक्षा 12 फरवरी से हो रही है।
आमतौर पर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों में अनिवार्य विषय हंिदूी से होती रही है। इस विषय के इम्तिहान में उपस्थिति के आधार पर यह आंकलन भी किया जाता रहा है कि कितने परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं और कितनों ने परीक्षा छोड़ी। इस मर्तबा परीक्षा की शुरुआत भले ही सात फरवरी से हो रही है लेकिन, हाईस्कूल व इंटर दोनों में पहला प्रश्नपत्र हंिदूी का नहीं है। हाईस्कूल में सात फरवरी को संगीत गायन और आठ को कृषि की परीक्षा है। ऐसे ही इंटर में सात फरवरी की पहली पाली में काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प व सिलाई व दूसरी पाली में मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्कशास्त्र की और आठ को सुबह पाली में संगीत गायन और दूसरी पाली में संस्कृत व अन्य भाषाओं का इम्तिहान है। पिछले वर्षो में इन विषयों की परीक्षा इम्तिहान के बीच में या अंत में होती रही है, क्योंकि इन विषयों में परीक्षार्थी काफी कम हैं। बोर्ड ने यह परीक्षाएं इसलिए पहले रखा है कि ताकि चार फरवरी को मौनी अमावस्या के स्नान और 10 फरवरी को बसंत पंचमी के स्नान के बीच की तारीखों में कम परीक्षार्थी वाली परीक्षा आसानी से होगी। हाईस्कूल व इंटर में अनिवार्य विषय हंिदूी की परीक्षा 12 फरवरी को है। इसी के बाद अन्य अहम विषयों का इम्तिहान है। 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा है इसके एक दिन पहले व बाद में कोई परीक्षा नहीं है। अंतिम अहम स्नान महाशिवरात्रि चार मार्च को है, जबकि बोर्ड की परीक्षाएं दो मार्च को ही खत्म हो रही हैं। इतना ही नहीं प्रयागराज जिले में कुंभ को देखते हुए कई परीक्षा केंद्र भी बदले जा चुके हैं।