आंदोलन की राह पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शुक्रवार को जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने सदर बीआरसी पर बैठक कर रणनीति तैयार करते हुए 12 दिसंबर को बुधवार को दस बजे से जिला मुख्यालय पर होने वाले धरने की सफलता के लिए शिक्षकों का आह्वान किया
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने सदर बीआरसी पर बैठक कर रणनीति तैयार करते हुए 12 दिसंबर को बुधवार को दस बजे से जिला मुख्यालय पर होने वाले धरने की सफलता के लिए शिक्षकों का आह्वान किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को एक परिसर में संविलयन एवं अंतरजनपदीय स्थानांतरण में सेवा अवधि पांच वर्ष से घटाकर एक वर्ष करने सहित 11 सूत्रीय शिक्षक समस्याओं को लेकर संघ द्वारा धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ किसी भी कीमत पर शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा। एक ही परिसर में संविलयन के पीछे सरकार की मंशा प्रदेश में 1,26,825 शिक्षकों का पद समाप्त कर शिक्षा को निजीकरण की ओर ले जाना है। सरकार का यह निर्णय नवनियुक्त शिक्षकों के भाग्य से खिलवाड़ हैं। एक ही परिसर के विद्यालयों को संविलियन विभागीय एवं आरटीआई के पूर्णत: विपरीत है। बैठक को जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनपदीय कार्य समिति तथा ब्लाकों के अध्यक्ष, मंत्री उपस्थित रहे।