हाईस्कूल व इंटर परीक्षा से 14 हजार आउट
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2019 की परीक्षा में शामिल होने के दावेदार 14 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को बाहर कर दिया है। चिन्हित अभ्यर्थी अब न प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और न ही उन्हें प्रवेशपत्र जारी किया जाएगा। बोर्ड ने इन परीक्षार्थियों को किनारे करने के बाद ही परीक्षा के लिए अनुक्रमांक जारी किया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार संख्या काफी घट गई है।
यूपी बोर्ड प्रशासन ने हाईस्कूल व इंटर का पंजीकरण पूरा होने के बाद अभिलेखों की छानबीन कराई। इसमें तमाम अभ्यर्थी ऐसे मिले जिन्होंने दो-दो कालेजों से आवेदन किया था, ताकि जहां मनचाहा परीक्षा केंद्र वहां इम्तिहान देंगे। इसके अलावा कई ऐसे भी अभ्यर्थी सामने आए जिनके अभिलेख अपूर्ण थे। ऐसे 14156 अभ्यर्थियों को 2019 की परीक्षा से बाहर कर दिया गया है। इसमें हाईस्कूल के 4229 व इंटर के 9927 परीक्षार्थी शामिल हैं। ज्ञात हो कि हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 32 लाख तीन हजार 41 व इंटर में 25 लाख 75 हजार से अधिक ने पंजीकरण कराया था, पहले दोनों परीक्षा में शामिल होने वालों की कुल संख्या 57 लाख 87 हजार 998 रही है, अब यह घटकर 57 लाख 73 हजार 842 रह गई है। पिछले वर्ष प्रदेश भर में गलत तरीके से प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों की तादाद 83 हजार से अधिक रही है। उन सभी को परीक्षा से पहले ही बाहर कर दिया था। इस बार काफी कमी आई लेकिन, अब भी प्रधानाचार्य प्रवेश देने में सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। इसीलिए जांच में 14 हजार अभ्यर्थी सामने आ गए हैं। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ व बरेली में इस संबंध में जांच का अभियान चलाया गया।