गोण्डा : डीएलएड प्रशिक्षण से वंचित हैं 150 अनुदेशक
गोंडा : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) के डीएलएड प्रशिक्षण से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशक वंचित हैं। उनको प्रधानाध्यापकों द्वारा अवकाश नहीं दिया जा रहा है जबकि 24 दिसंबर से स्टडी सेंटर चालू हैं। कई जिलों में डायट प्राचार्य ने अवकाश के लिए बीएसए को पत्र जारी किया है लेकिन, यहां अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे अनुदेशक कार्यालयों के चक्कर काटने को विवश हैं।
एनआइओएस के 31 केंद्र संचालित हैं। ब्लॉक संसाधन केंद्रों के साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीएलएड प्रशिक्षण के लिए 150 अनुदेशकों ने भी आवेदन कर रखा है। अब इनको बीडब्ल्यूए (कार्यशाला आधारित गतिविधियां) व पीटी (शिक्षण अभ्यास) का प्रशिक्षण प्राप्त करना है। चार जनवरी तक केंद्र संचालित होंगे, जिसमें इनको अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है, लेकिन प्रधानाध्यापकों से अनुमति नहीं मिल रही है। वह बीएसए का आदेश न होने की बात कहकर अवकाश देने से मना कर रहे हैं। परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुदेशक स्वदेश कुमार मिश्र कहना है कि अनुदेशकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने से रोका जा रहा है। प्रधानाध्यापक छुट्टी देने को तैयार नहीं हैं।
कोट
अनुदेशकों के प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छुट्टी न देने का मामला संज्ञान में आया है। बीएसए को अवकाश के निर्देश दिए जा रहे हैं। प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
- मृदुला आनंद, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान।