यूपी बोर्ड की 1.50 लाख कॉपियां बन गईं सिरदर्द
जागरण संवाददाता, उन्नाव : परीक्षा केंद्र निर्धारण के बाद पिछले साल की बोर्ड की कॉपियां अधिक...
जागरण संवाददाता, उन्नाव : परीक्षा केंद्र निर्धारण के बाद पिछले साल की बोर्ड की कॉपियां अधिकारियों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। साल 2019 को लेकर अब तक 2.66 लाख कॉपी बोर्ड द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज भेजी जा चुकी है। करीब सवा लाख और कॉपियों के बंडल भेजे जाने हैं। इन कॉपी को रखे जाने के लिए अब स्ट्रांग रूम में जगह नहीं। उसकी वजह पिछले साल की बची लाखों कॉपी अभी तक बोर्ड द्वारा नहीं ली गई है जिसे देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने बोर्ड को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 की सादी उत्तर पुस्तिकाओं को समय रहते माध्यमिक के 44 स्कूल ने जमा नहीं किया था। 21 अगस्त को राजकीय इंटर कॉलेज सिविल लाइन्स के प्रधानाचार्य ने डीआइओएस के जरिए सभी स्कूल के प्रबंध तंत्र को अल्टीमेटम दिया था। सख्ती बरते जाने पर स्कूलों ने कॉपियों को जमा करना शुरू कर दिया था। करीब 1.50 लाख कॉपी राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सुनिश्चित कराई गई। जिसे बोर्ड द्वारा जमा कराया जाना था। सूत्रों का कहना है कि यहां पर कॉपियों के देरी से जमा होने पर बोर्ड ने भी आगे की कार्यवाही से मुंह मोड़ लिया। अभी तक कॉपियां नहीं उठ सकी है। जिस पर कॉलेज के प्रधानाचार्य हिमांशु तिवारी ने एक बार फिर बोर्ड को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल की कॉपी अभी तक नहीं उठ सकी है। स्ट्रांग रूम में नई कॉपियों को रखने की जगह भी सीमित है।
------
नई कॉपियां जो पहुंची कॉलेज
हाईस्कूल: 1.56 लाख
इंटरमीडिएट: 1.10 लाख
-------
पुरानी कॉपी को जमा किया
गांधी स्मारक उमावि रसूलाबाद, ओपीजेडी इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, आरबीएस इंटर कॉलेज, ओम विद्या मंदिर, ज्वाला देवी बालिका इंटर कॉलेज, सुभाष इंटर कॉलेज सहित 44 स्कूल।