अयोध्या : कंपोजिट ग्रांट से सुसज्जित होंगे 167 विद्यालय
मसौधा(अयोध्या): शिक्षा क्षेत्र मसौधा अंतर्गत प्राथमिक तथा जूनियर हाईस्कूल के लिए प्रशासन ने खजाना खोल दिया है। क्षेत्र में स्थापित 117 प्राथमिक व 50 जूनियर स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चो के खेलकूद व स्वच्छता के साधन के लिए विभिन्न मानकों में 61 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें 61 लाख रुपये का 80 प्रतिशत 48 लाख 88 हजार धनराशि प्रधानाध्यापक व प्रबंध समिति अध्यक्ष के ज्वाइंट खाते में भेजी जा चुकी है।
शिक्षा सत्र 2018-19 में छात्र संख्या के आधार पर धन आवंटित किया गया है। 15 तक छात्र संख्या पर 12500 रुपये, 100 तक 25 हजार, 250 तक 50 हजार, 251 से एक हजार तक 75 हजार रुपये तथा एक हजार से अधिक छात्र संख्या पर एक लाख रुपया दिया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद ने क्षेत्र के 93 स्कूलों को 20-20 हजार, 74 को 40-40 तथा एक को 60 हजार रुपये भेज दिया है। -----------------
ये सामग्री जाएगी खरीदी
-इस धन से हाथ धोने का साबुन, सफाई के लिए फिनायल, चूना, बाल्टी, मग, कूड़ादान, टॉयलेट ब्रश, टॉयलेट क्लीनर, नेल कटर खरीदे जाएंगे। अनुरक्षण कार्य में मरम्मतयोग्य सामग्री कुर्सी, मेज, झूला, हैंडपंप, ब्लैक बोर्ड आदि होंगे। दरवाजे व खिड़कियों की रंगाई-पोताई भी यी।
सब पढ़ें सब बढ़ें, बाल अधिकार, फास्टर्ड एंड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, स्टेशनरी, टाट-पट्टी/चटाई/दरी, रेडियो प्रोग्राम (मीना मंच, जनपहल, आओ अंग्रेजी सीखें) के लिए अनिवार्य है।
---------------------
संसाधनों से विद्यालयों को सुसज्जित किया जा रहा है। इस संसाधनों के खरीदारी व उपयोग की मानीट¨रग भी की जाएगा।
-उदयभान यादव, खंड शिक्षाधिकारी