यूपी टीईटी 2018 में 19852 और सफल
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : यूपी टीईटी 2018 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। संशोधित रिजल्ट में 19852 नए अभ्यर्थी और सफल घोषित किए गए हैं। अब ये अभ्यर्थी छह जनवरी को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की तारीख 22 दिसंबर की शाम छह बजे तक बढ़ाने का आदेश भी जारी हो गया है।
उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 18 नवंबर को प्रदेश के भर के 2070 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 11 लाख 70 हजार 786 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, उनमें से 11 लाख एक हजार 645 अभ्यर्थी इम्तिहान में शामिल हुए। उत्तर कुंजी व संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने के बाद चार दिसंबर को घोषित परिणाम में तीन लाख 66 हजार 285 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अभ्यर्थी 14 प्रश्नों के जवाब को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने प्राथमिक स्तर की परीक्षा में उर्दू का एक व हंिदूी विषय के दो प्रश्नों में समान अंक देने का निर्देश दिया।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने गुरुवार शाम संशोधित परिणाम जारी किया है, इसमें 19852 अभ्यर्थी और सफल घोषित किए गए हैं। इससे अब टीईटी में कुल सफल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर तीन लाख 86 हजार 137 हो गई है।
सफल होने वाले सभी अभ्यर्थी दो व तीन अंक से परीक्षा उत्तीर्ण करने से चूक गए थे, जिन्हें अब राहत मिल गई है।
पता नहीं किस तरह से नंबर दिए गए हें लेकिन मेरे साथ तो नाइंसाफी हुई हें कोर्ट के अनुसार मेरा 1 नंबर बड़ना चाहिए मेरा उत्तर हिंदी में रूपक बाला उत्तर सही हे फिर भी नंबर नहीं मिला हे मेरा 1 नंबर से रुक रहा हे।
जवाब देंहटाएंबिग ब्रेकिंग टेट खबर
जवाब देंहटाएंसरकार ने टेट अभ्यर्थियों के साथ फिर किया धोखा नहीं मिले बड़े हुये अंक
:कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं बढाये नंबर
:सरकार टेट अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ कर रही हे लगातार खिलबाड़
...........................................
झाँसी. उत्तरप्रदेश की शिछक पात्रता परीछा लगातार बिबादों के घेरे में बनीं हुई हें। इसके सम्बंधित उच्च अधिकारी बेरोजगारों के भविष्य के साथ लगातार खिलबाड़ करने में लगे हुए हें।
गोरतलब हे की आज तारीख 21 दिसम्बर को शिछ्क पात्रता परीछा का संशोधित रिजल्ट आ गया हे जिसमें भी कई बड़ी खामियाँ रहीं ,जिसके तहत टेट में बैठे बिद्यार्थियों को निराशा हाथ लगी हें।
बिद्यार्थियों ने सरकार पर कई आरोप जड़े हें जिसमे बताया गया हें कुछ लोग जिनको पास होने के लिए सिर्फ 1 नंबर चाहिए था लेकिन उनको एक भी नंबर नहीं मिला हे। जबकि कोर्ट में हिंदी बिषय में 2 नंबर बढाने का बिधिवत आदेश उत्तर प्रदेश सरकार को दिया था।
यहाँ बता दें की हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था की हिंदी के 1प्रश्न का उत्तर में जिसका प्रश्न मेरी भव बाधा हरो,राधा नागरी सोय। जातन की झाई परे,स्याम हरित दुति होय
के उक्त दोहे का उत्तर रूपक और श्लेष दोनों को माना और दोनों उत्तर देने बाले टेट छात्रों को समान एक एक देने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार को दिया परन्तु सरकार ने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुये और अपनी मनमानी करते हुए छात्रों के भविष्य से खिलबाड़ की हें जिससे छात्रों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त हें।
गोरतलब हें सुपर टेट की आखरी तारीख भी नजदीक हें।
छात्रों ने सरकार से बादाखिलाफी का आरोप जड़ा हे और कोर्ट से दखल की मांग की हे । छात्रों ने कहा की उनको उक्त प्रश्न का नंबर दिया जाये ताकि बो सुपर टेट में बैठ सकें।