महराजगंज : एक सप्ताह में कराएं बीआरसी की रंगाई-पुताई, समय से कराएं जाएं रिमिडियल टीचिंग के अंतर्गत प्रशिक्षण , 26 तक स्कूल डेटा अपलोडिंग का पूरा करें कार्य
जागरण संवाददाता, महराजगंज: समस्त ब्लाक संसाधन केंद्र के समन्वयक एक सप्ताह में भवन के रंगाई-पुताई व परिसर के सफाई का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। केंद्र में स्थापित कम्प्यूटर, ¨पट्रर व इंटरनेट क्रियाशील रहना चाहिए, ऐसा न पाए जाने पर वरिष्ठ सह समन्वयक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
यह बातें रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने खंड शिक्षा अधिकारियों व वरिष्ठ सह समन्वयकों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सह समन्वयक मोबाइल एप के माध्यम से विद्यालय का प्रतिदिन पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करें तथा उसकी सूचना कार्यालय को भी मुहैया कराएं।
वरिष्ठ सह समन्वयक संबंधित ब्लाक में बालिका शिक्षा के नोडल बनाए गए हैं, मीना मंच व अन्य गतिविधियों को संचालित करना सुनिश्चित कराएं। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रिमिडियल टीचिंग के अंतर्गत बीआरसी पर ससमय प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें। एडीएमआइएस, स्कूल डाटा व शाला सिद्धि का कार्य सप्ताह के अंदर पूरा कराया जाए।
एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए। वर्ष 2017-18 के समस्त निर्माण कार्यों का उपभोग प्रमाणपत्र निर्धारित प्रारूप पर 30 दिसंबर तक उपलब्ध कराएं।
ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत 24 दिसंबर से 19 जनवरी तक बीआरसी स्तर पर प्रशिक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी धानी, सदर, निचलौल व पनियरा को निर्देशित किया कि वे 26 तक स्कूल डेटा अपलो¨डग का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
🌑 समय से कराएं जाएं रिमिडियल टीचिंग के अंतर्गत प्रशिक्षण
🔵 26 तक स्कूल डेटा अपलो¨डग का पूरा करें कार्य