2658 अभ्यर्थियों में आधे से ज्यादा बच्चों ने छोड़ी परीक्षा
जागरण संवाददाता, औरैया: विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा रविवार को तीन केंद्रों में संपन्न हुई। तीनों केंद्रों में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सफल होने वाले बच्चों की प्रदेश स्तर पर सीतापुर में परीक्षा होगी। यहां पर सफल होकर चयनित होने वाले बच्चों को मेरठ, बुलंदशहर और सुल्तानपुर में आवासीय निश्शुल्क शिक्षा दी जाएगी। परीक्षा का आयोजन विद्या ज्ञान सोसाइटी की ओर से किया गया। इस सोसाइटी के संस्थापक पूर्व आइएएस एसके माहेश्वरी हैं। परीक्षा में केवल कक्षा पांच के ही बच्चे शामिल हुए। इसमें कक्षा एक से पांच तक के पाठ्यक्रम के सवाल पूछे गए। जिले के 2658 अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना था। चौधरी विशंभर ¨सह भारतीय इंटर कालेज औरैया में 473 छात्राओं में 202 व 409 छात्रों में 191 ही उपस्थित रहे। इसी प्रकार एरवाकटरा स्थित गांधी इंटर कालेज में 552 छात्राओं में 225 जबकि 545 छात्रों में 244 ने परीक्षा दी। जनता इंटर कालेज अजीतमल में 365 छात्राओं में 143 जबकि 314 छात्रों में 134 ही उपस्थित हुए। इस प्रकार तीनों सेंटरों में आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।