धनाभाव में जगमग नहीं हो पा रहे 31 परिषदीय स्कूल
महराजगंज: शासन द्वारा परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था सु²ढ़ करने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है मगर कुछ जगह धन की कमी स्कूलों की व्यवस्था सुधार में बाधक बनी हुई है। बिजली व्यवस्था से वंचित जिले के 31 परिषदीय विद्यालयों को सौर उर्जा से जगमग किए जाने की व्यवस्था बनाई गई मगर ग्राम पंचायतों द्वारा धन न दिए जाने से वहां अभी तक सौर उर्जा संयंत्र स्थापित नही हो पाया। संयंत्र स्थापित न होने से स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों व शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के आठ ब्लाकों के कुल 31 विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था न होने से बच्चों को पथ प्रकाश, गर्मी सहित विभिन्न प्रकार की समस्या से जूझना पड़ता है, वहीं उन विद्यालयों में कंप्यूटर का प्रयोग नहीं हो पाता जहां पर उसकी व्यवस्था है। शासन ने ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया था कि विद्युत व्यवस्था से वंचित स्कूलों में 600 वाट का सौर उर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से 55 हजार रुपये विभाग को जारी कर उसे लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे स्कूल जगमग हो जाए तथा वहां पर अध्ययनरत बच्चों व अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके।धनराशि जारी करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने भी संबंधित ब्लाक के बीडीओ को पत्र भेजा मगर अभी तक उसका कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है।----------------------------------------
इन विद्यालयों में लगना है सौर उर्जा संयंत्र
धनाभाव के कारण जिन 31 विद्यालयों में संयंत्र स्थापित नहीं हो पाया है उनमें मिठौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बगहिया, प्राथमिक विद्यालय सेखुई द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय नाथनगर द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय बेलासपुर व प्राथमिक विद्यालय साधोचक, सिसवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़री खुर्द, फरेंदा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलालगढ़ व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर जंगल, धानी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय घीवपीड़, बृजमनगंज ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसहा, प्राथमिक विद्यालय बभनी खुर्द, डकही, मोहनगढ़ व सुमेरपुर, लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम, हरैया रघुबीर, विशुनपुर कुर्तिया व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर शिवनाथ, घुघली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरवा खुर्द व अमोढ़ा एवं पूर्व मा.वि. बेलवा टीकर, मंगलपुर पटखौली, मठिया व बारीगांव तथा परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भवसगरा, परसहिया, परसौनी, नेवाजीबारी, नउवा टोला तथा पूर्व मा.वि. नउवा टोला शामिल है।
-------------
धनराशि न प्राप्त होने से आ रही समस्या: उदयभान
नेडा के परियोजना अधिकारी उदयभान त्रिपाठी ने बताया कि सोलर प्लांट के लिए सभी 31 ग्राम पंचायतों को चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से धनराशि देना है, अभी तक ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं, जिससे समस्या आ रही है। धनराशि मिलने के उपरांत स्कूलों में संयंत्र स्थापित करा दिए जाएंगे।