स्वेटर वितरण न करने पर 50 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : ठंड को देखते हुए सरकार के सख्त आदेश के बावजूद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित नहीं करने वाले जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों के 50 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने दिया है। चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द बच्चों को स्वेटर नहीं वितरित किया गया तो अन्य प्रधानाध्यापकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया है, उसमें पल्हनी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उकरौड़ा की प्रधानाध्यापक मुन्नवर सुल्ताना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पठखौली के मोहम्मद जमाल, हरैया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बघाबर प्रथम के प्रधानाध्यापक मदनपाल चौहान, द्वितीय के प्रधानाध्यापक आशा राय, प्राथमिक विद्यालय भेदौरा मकरंद के रत्नकुमार तिवारी, प्राथमिक विद्यालय बैजाबारी के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राय, प्राथमिक विद्यालय ओढ़रा सलेमपुर के प्रधानाचार्य जयबहादुर प्रसाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैजाबारी की प्रधानाध्यापक आभा चौहान, पू.मा.विद्यालय ताहिरपुर की शीला ¨सह, प्रा.वि. बगहवा के समेंद्र कुमार राय, प्रा.वि.हैदराबाद जसवंत राम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाजीपुर की शारदा देवी, प्राथमिक वि. चकलालचंद के विनय कुमार राय, प्रा.वि. गड़ौरा बाजार की पूर्णिमा पांडेय, प्रा.वि. खिल्लूपट्टी दिलशाद अहमद, पूर्व प्राथमिक विद्यालय रोहुंवार बैदौली की प्रधानाध्यापक कमलावती कन्नौजिया शामिल हैं। इसी प्रकार कोयलसा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उड़ियानी पट्टी की प्रधानाध्यापक राधा देवी, प्राथमिक विद्यालय देउरपुर की माया देवी, प्राथमिक वि. मादेपुर के रामकेश ¨सह, प्रा. वि. शेखपुरा की राधा देवी, पू.प्रा.वि. टहरवाजिदपुर के अभिमन्यु ¨सह, अहरौला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हसनाडीह के ज्ञानप्रकाश, प्रा.वि. आलमपुर के दूधनाथ यादव, प्रा.वि. करमपुर की सुनीता यादव, प्रा.वि. युधिष्ठिरपट्टी के अखिलेश कुमार ¨सह, उ.प्रा.विद्यालय हसनाडीह के लालचंद यादव, उ.मा. विद्यालय आलमपुर के चंद्रजीत यादव, उ.प्रा. विद्यालय कुशमहरा के राजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय गोपालीपट्टी के लल्लन प्रसाद का वेतन रोका गया है। फूलपुर ब्लाक के प्रा.वि. सदरपुर बरौली, प्राथमिक विद्यालय फूलपुर देहात, प्राथमिक विद्यालय घिनहा, प्रा.वि. सहजेपुर, प्रा.वि.मेजवां, प्राथमिक विद्यालय बूढ़ापुर मुतकल्ली, प्रा.वि. बारी, प्रा.वि. बैरकडीह, कैथौली, मीरपुर अहमदपुर, दरियापुर, समुंद्रपुर तिघरा के प्रधानाध्यापक का वेतन रोका गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय फूलपुर, फूलपुर देहात, टेउंगा, घिनहा, सदरूद्दीनपुर, बैरकडीह और मीर अहमदपुर के प्रधानाध्यापक का वेतन रोका गया है।
Posted By: Jagran