ब्रिजकोर्स का प्रशिक्षण लेंगे 633 अप्रशिक्षित अध्यापक
महराजगंज: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने जिले के अप्रशिक्षित अध्यापकों को व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम के तहत ब्रिजकोर्स का प्रशिक्षण देने का मन बनाया है। जिले के सात केंद्रों पर चिन्हित कुल 633 अप्रशिक्षित अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए समय सारिणी का निर्धारण भी कर दिया गया है। निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक अप्रशिक्षित अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने ज्ञान के स्तर को बेहतर बनाएंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता बृजेश वर्मा ने बताया कि ब्रिजकोर्स के प्रशिक्षण के लिए डायट में 92, गुरू गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया में 92, ललिता सावित्री देवी महाविद्यालय में 92, कौशल किशोर तेज प्रताप महाविद्यालय में 92, सिरताज ¨सह हुमैरा देवी शिक्षण संस्थान में 88, बालाजी महाविद्यालय में 90 व कशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय में 87 अप्रशिक्षित अध्यापक चिन्हित हैं। अप्रशिक्षित अध्यापक संबंधित प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचकर नौ, 15, 16, 23, 24, 25, 29 व 30 दिसंबर को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। प्रथम पाली का प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक चलेगा।