गोरखपुर : राष्ट्रपति के आगमन के बीच सी-टैट के 72 हजार परीक्षार्थी बने प्रशासन की चुनौती
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुर । राष्ट्रपति का दायित्व ग्रहण करने के बाद पहली बार रामनाथ कोविंद रविवार को गोरखपुर आ रहे हैं। उनका आगमन जनपद में 4.55 पर होगा लेकिन इसी बीच सीबीएसई बोर्ड की तरफ से आयोजित सीटीईटी -2018 की परीक्षा देकर सड़कों पर 72 476 परीक्षार्थी सड़कों पर होंगे। ऐसे में इस दिन प्रशासन की कड़ी परीक्षा होगी।
रविवार को सीटीईटी -2018 की परीक्षा जनपद के 108 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 72476 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 4.30 बजे दूसरी पाली की परीक्षा देकर परीक्षार्थी सड़क पर उतरेंगे। 4.55 बजे राष्ट्रपति, राज्यपाल मुख्यमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से सर्किट हाऊस के लिए रवाना होगा। राष्ट्रपति के आगमन के एक घंटे पूरे ही पूरे रूट पर जीरो आवर लागू हो जाएगा। यानी वाहनों का आवागमन बाधित हो जाएगा। यही वजह है कि शुक्रवार को सीबीएसई को-आर्डिनेटर परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या सार्वजनिक करने से परहेज कर रहे थे। फिलहाल जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है।
9.30 से दोपहर 12 बजे पहली पाली की परीक्षा
2 से शाम 4.30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा
108 परीक्षा केंद्रों पर 72,476 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित
72476 कुल परीक्षार्थियों की संख्या
सीटीईटी -2018 की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए नवल्स नेशनल एकेडमी, राप्तीनगर के प्रिंसिपल अजीत दीक्षित और आर्मी पब्लिक स्कूल, कूड़ाघाट के प्रिंसिपल विशाल त्रिपाठी को सिटी का सह संयोजक बनाया गया है। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से परीक्षा पर पैनी नजर रखने के लिए बोर्ड की तरफ से डिप्टी सेक्रेटरी विजय सिंह भी गोरखपुर पहुंच गए हैं।